Udhayanidhi Stalin: डीएमके नेता और तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) ने एक बार फिर अपने विवादित बयान के चलते चर्चा में हैं। सनातन धर्म पर बवाल मचाने के बाद अब उन्होंने BJP को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने BJP की तुलना जहरीले सांप से की है। इसके साथ ही उन्होंने BJP को तमिलनाडु से बाहर फेंकने की बात भी कही। क्योंकि उदयनिधि पहले ही हिंदू धर्म और सनातन धर्म वाले विवादित बयान को लेकर BJP के निशाने पर हैं, ऐसे में उनके इस नए बयान से हंगामा होने के पूरे आसार हैं।
BJP को सांप, AIADMK को बताया कूड़े का ढेर
दरअसल, उदयनिधि तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले के नेवेली में डीएमके विधायक सभा राजेंद्रन के घर एक कार्यक्रम में शारिक होने पहुंचे थे। यहां भीड़ से बात करते हुए उन्होंने भाजपा और अन्नाद्रमुक (AIADMK) दोनों पर हमला बोला। उदयनिधि ने अन्नाद्रमुक की तुलना कूड़े के ढेर से की जो सांपों के लिए आश्रय स्थल के रूप में काम करता है। उन्होंने कहा कि राज्य से इस कचरे को जल्द साफ करने की जरूरत है।
‘इन्हें राज्य से बाहर निकाल फेंकना है‘
उन्होंने BJP और AIADMK पर निशाना साधते हुए कहा, “कचरे से निकलकर रेंगते हुए सांप हमारे घर में घुस जाता है। अगर हमें सांप को खत्म करना है, तो हमें सुनिश्चित करना होगा कि कचरा भी नहीं रहे। इसलिए लोगों को 2024 में तमिलनाडु से BJP और AIADMK को हटाने के लिए तैयार रहना चाहिए। हमने 2021 के विधानसभा चुनावों में गुलामों की पैकिंग करवाई। अब हमें 2024 के लोकसभा चुनाव में उनके मालिकों को घर भेजना चाहिए।”
सनातन धर्म पर दिया था विवादित बयान
बता दें ये इससे पहले उन्होंने सनातन धर्म पर एक विवादित बयान दिया था। 2 सितंबर, शनिवार को चेन्नई में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से की थी। उन्होंने कहा था, “सनातन धर्म डेंगू और मलेरिया के समान है। इसे जड़ से खत्म कर देना चाहिए।” उसने इस बयान के बाद राजनीतिक माहौल काफी गरमा गया था। अब अपने नए बयान को लेकर उदयनिधि फिर चर्चा में हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।