Monday, December 23, 2024
Homeख़ास खबरेंविपक्षी गठबंधन में फूट? बहिष्कार के बीच NITI Aayog की बैठक में...

विपक्षी गठबंधन में फूट? बहिष्कार के बीच NITI Aayog की बैठक में पहुंचेंगी Mamata Banerjee; जानें क्या है वजह

Date:

Related stories

Amit Shah: डॉ अंबेडकर का जिक्र कर Congress ने गृह मंत्री को घेरा! Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi समेत कई MPs ने की बड़ी मांग

Amit Shah: सदन में बीते कल के बाद आज फिर एक बार 'अंबेडकर-अंबेडकर' का नारा तेजी से गूंज रहा है। हालांकि, बीते कल और आज की गूंज में फर्क है। 17 दिसंबर को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने राज्यसभा में डॉ. भीम राव अंबेडकर (Dr BR Ambedkar) का जिक्र करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा था।

EVM मुद्दे पर कमजोर पड़ रही Congress! CM Omar Abdullah के बाद TMC ने दिखाया आईना; क्या गठबंधन पर पड़ेगा असर?

Abhishek Banerjee: चुनावी दौर विधानसभा या लोकसभा (Lok Sabha) का समापन जब भी होता है, तब ईवीएम (EVM) का जिक्र होना सामान्य है। ईवीएम का जिक्र विशेष तौर पर देश के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस करती है और बीजेपी (BJP) पर गंभीर आरोप लगाती है।

Mamata Banerjee के नेतृत्व क्षमता पर Lalu Yadav, Sharad Pawar के बयान से INDIA Alliance में दरार! TMC सांसदों ने की बड़ी मांग

Mamata Banerjee: संसद के शीतकालीन सत्र से इतर देश की राजनीति में एक अलग मुद्दे पर चर्चा छिड़ी है। मुद्दा है विपक्षी गठबंधन (INDIA Alliance) में नेतृत्व का। विपक्ष की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की सत्तारुढ़ दल तृणमूल कांग्रेस अब ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को विपक्षी गठबंधन की कमान सौंपने की डिमांड कर रही है।

Parliament Winter Session: Adani मामले पर INDIA Alliance में दरार! Congress के साथ जानें से क्यों कतरा रहे TMC, SP के सांसद?

Parliament Winter Session: सदन में आज अडानी-अडानी के नारे गूंज रहे हैं। शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) के दौरान विपक्ष 'अडानी' मुद्दे पर सरकार को घेरने की पूरी कोशिश में है।

Shibu Soren की मौजूदगी में Hemant Soren की शपथ! INDIA Bloc का शक्ति प्रदर्शन क्या Bihar में NDA के लिए बन सकता है चुनौती?

Hemant Soren Oath Ceremony: झारखंड को नई सरकार मिल गई है। हेमंत सोरेन ने आज बड़ा कीर्तिमान रचते हुए पूर्व सीएम शिबू सोरेन (Shibu Soren) की मौजूदगी में सीएम पद की शपथ ले ली है। हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में आज INDIA Bloc के नेताओं का जमावड़ा लगा है।

NITI Aayog Meeting: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले पीएम मोदी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के विजय रथ को रोकने के लिए विपक्षी दलों ने मिलकर भारतीय राष्ट्रीय विकासशील समावेशी गठबंधन (INDIA) का गठन किया था। चुनाव बीत गए और इंडिया गठबंधन के मंसूबों पर पानी फेरते हुए NDA ने लगातार तीसरी बार केन्द्र की कमान अपने हाथों में ले ली।

पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में शुरू हुए NDA के तीसरे कार्यकाल में आज नीति आयोग की पहली बैठक (NITI Aayog Meeting) आयोजित हुई है। इस मीटिंग से पहले एक सवाल बहुत तेजी से उठ रहा है कि क्या विपक्षी गठबंधन में फूट पड़ गई है? यह सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि आज विपक्षी गठबंधन के बहिष्कार के बीच ही तृणमूल कांग्रेस की चीफ और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) नीति आयोग की बैठक में शामिल हो रही हैं। ऐसे में आइए हम आपको इस प्रकरण के बारे में विस्तार से बताते हैं।

NITI Aayog Meeting में शामिल होंगी CM ममता बनर्जी

NDA सरकार के तीसरे कार्यकाल में आज नीति आयोग की पहली बैठक आयोजित की गई है। इस मीटिंग का विपक्षी गठबंधन द्वारा शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों द्वारा बहिष्कार किया गया है। इसमे पंजाब के सीएम भगवंत मान, तमिलनाडु के सीएम एम.के स्टालिन, केरल के सीएम पिनरई विजयन, हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुखू, तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी और कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया जैसे नेता शामिल हैं।

विपक्षी गठबंधन के बहिष्कार के बीच ही पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने नीति आयोग की बैठक में शामिल होने का फैसला लिया है। उनका कहना है कि बजट में राज्यों के साथ हुए भेदभाव से वो आहत हैं और यदि उन्हें नीति आयोग की बैठक में बोलने का मौका मिला तो वह मजबूती से विपक्ष का पक्ष रखेंगी।

NITI Aayog की बैठक का उद्देश्य

लोकसभा चुनाव 2024 के बाद नीति आयोग की पहली बैठक आमंत्रित की गई है जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। नीति आयोग की इस बैठक में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में राज्यों की भूमिका पर भी चर्चा की जाएगी। इसके अलावा 2047 तक भारत को 30 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लक्ष्य तक पहुंचाने के मुद्दे पर भी चर्चा होना है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories