Nitish Kumar: शिक्षक दिवस के मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) 5 सितंबर (मंगलवार) को पटना यूनिवर्सिटी (Patna University) पहुंचे। बताया जा रहा है, इस दौरान मुख्यमंत्री का पैर अचानक से फिसल गया। जिसके बाद वह गिरने ही वाले थे तभी पास खड़े सुरक्षाकर्मियों ने मौका रहते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संभाल लिया। खबरों की मानें तो सीएम नीतीश सीनेट हॉल के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे, इसके अलावा यहां पर पटना यूनिवर्सिटी के 35 रिटायर्ड शिक्षकों को सम्मानित भी किया जाना था। इसके लिए पटना पटना यूनिवर्सिटी (Patna University) ने सीएम और गवर्नर राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Rajendra Vishwanath Arlekar) को स्पेशल न्योता भी भेजा था।
सुरक्षाकर्मियों ने मुख्यमंत्री को संभाला
आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) शिक्षक दिवस के मौके पर पटना यूनिवर्सिटी पहुंचे। तभी कार्यक्रम के दौरान उनका पैर फिसल गया। जैसा की आप वीडियो में भी देख सकते है। इसके बाद पास खड़े गार्ड (सुरक्षाकर्मी) ने सीएम को संभाला। इसके बाद जब सीएम उठ खड़े हुए तो इस दौरान वह मुसकराते भी दीखे। इसके बाद बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Rajendra Vishwanath Arlekar) की मौजूदगी में सीनेट हॉल का उद्घाटन किया गया। बता दें कि उद्घाटन समारोह में CM और राज्यपाल दोनों आमंत्रित किए गए थे।
वीडियो हुआ वायरल
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार की गिरने वाली वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से वायरल हो रही है। हालांकि यह भी सच है, कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) गिरते-गिरते बच गए। अब तक सोशल मीडिया पर हजारों यूजर्स ने इस वीडियो को देख लिया है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।