Noida News: ग्रेटर नोएडा में दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट का काम लगभग पूरा हो गया है। वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि इस साल के आखिरी में यात्रियों के लिए एयरपोर्ट का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। इसी बीच चिल्ला एलिवेटेड रोड को भी काम दुबारा से शुरू होने की संभावना है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के कारण किसी भी तरह के परियोजना पर रोक लगा दी गई थी। हालांकि अब चुनाव के नतीजें आने के बाद एक बार फिर से काम को रफ्तार मिलने की उम्मीद है। जानकारी के मुताबिक चिल्ला एलिवेटेड रोड रोड निर्माण के लिए पांच कंपनियां आगे आई है। अगर सबकुछ सही चलता है तो इसी साल के अंत तक दुबारा एलिवेटेड रोड का कार्य शुरू किया जा सकता है।
नोएडा वासियों को होगा फायदा
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार में नए फिल्म सिटी का निर्माण भी होना है। जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा नें ही फिल्म सिटी का निर्माण होना है बता दें कि इस एलिवेटेड रोड का कार्य पूरा होने के बाद नोएडा में रह रहे लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम ने नवंबर 2023 में टेंडर जारी किया था। इसी साल फरवरी में इसका टेंडर खोला गया था। इसमें 6 कंपनियों ने भाग लिया था लेकिन 4 कंपनियां परिक्षण से बाहर हो गई थी। मालूम हो कि टेंडर आवेदन करने के लिए कंपनियों के पास 30 मार्च तक का समय था लेकिन लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा के बाद पूरे देश में आचार संहिता लागू कर दी गई थी।
5.96 किलोमीटर लंबा बनेगा रोड
नोएडा विकास प्रधिकरण के अधिकारियों के अनुसार इस टेंडर प्रक्रिया में कंपनियों का चयन हो जाता है, तो इसके काम शुरू होने में 5 से 6 महीने के समय लग सकता है।
अधिकारियों के अनुसार इस साल के अंत में काम शुरू होने की संभावना है। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली के लिए चिल्ला रेगुलेटर के पास से महामाया फ्लाईओवर तक यह एलिवेटेड रोड बनना है। यह 5.96 किलोमीटर लंबा बनेगा। माना जा रहा है कि इससे नोएडा में रह रहें लोगों का काफी सुविधा होगी