Noida News: उत्तर प्रदेश की नोएडा से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। खबरों की मानें तो नोएडा प्राधिकरण (नोएडा अथॉरिटी) ने मीटिंग में बड़ा फैसला लेते हुए, बिल्डिंग लेआउट अप्रूवल के लिए प्रोसेसिंग और कंप्लीशन सर्टिफिकेट की फीस को दोगुना कर दिया है। ऐसे में देखा जाए तो नक्शा पास कराने के लिए पहले की फीस में 100 फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ है। इस लिहाज से उत्तर प्रदेश के नोएडा में घर बनाना अब महंगा हो गया है।
बनाने जा रहे हैं नोएडा में घर तो जान लीजिए ये बातें
वैसे देखा जाए तो दिल्ली–एनसीआर के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों में घर बनाना अब बहुत महंगा हो गया है। ऐसे में नोएडा प्राधिकरण बोर्ड की तरफ से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। बता दें कि नोएडा प्राधिकरण ने रविवार को 210 वीं बैठक की। जिसमें उन्होंने बिल्डिंग की नक्शा पास कराने की प्रोसेसिंग फीस और कंप्लीशन सर्टिफिकेट की फीस में 100 फीसदी से ज्यादा बढ़ोतरी की है।
बता दें कि नोएडा प्राधिकरण बिल्डिंग के लिए अब प्रति स्क्वायर मीटर 30 रुपए चार्ज करेगी। जो कि पहले 15 रुपए थी। ऐसे ही अब कंप्लीशन सर्टिफिकेट की फीस 15 रुपए प्रति स्क्वायर मीटर से बढ़ाकर 35 रुपए कर दी गई है।
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने दी जानकारी
बता दें कि नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने फीस बढ़ने को लेकर बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि पिछले 13 सालों से नोएडा प्राधिकरण बोर्ड ने फीस नहीं बढ़ाई। ऐसे में साल 2010 में लास्ट टाइम फीस को लेकर बदलाव किया गया था। फीस बढ़ाने के पीछे का कारण अप्रूवल के लिए बनाए गए ऑनलाइन सिस्टम की लागत को पूरा करना है। ऑनलाइन सिस्टम हो जाने से लोगों को ही फायदा पहुंचेगा। ऐसे में कुल मिलाकर देखा जाए तो नोएडा में अब घर बनाना और भी महंगा हो गया है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।