Noida News: अगर आप भी नोएडा में अपने सपनों का घर खरीदने की सोच रहे है तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल बीते हफ्ते लखनऊ में नोएडा अथॉरिटी की हुई बैठक में प्राधिकरण ने सभी श्रेणियों में भूमि आवंटन दरें छह प्रतिशत बढ़ाने का फैसला किया है। हालांकि नोएडा प्राधिकरण ने वाणिज्यिक और कॉरपोरेट हाउस प्लॉटों में किसी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं की गई है। अधिकारियों का कहना है कि बढ़ती महंगाई को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। गौरतलब है कि अब नोएडा में जमीन खरीदना और महंगा हो जाएगा जिसके बाद अब लोगों को ज्यादा पैसा देना पड़ेगा।
भूमि आवंटन पर इतने प्रतिशत की हुई बढ़ोतरी
अधिकारियों के मुताबिक भूमि आवंटन पर 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। मालूम हो कि पिछले हफ्ते लखनऊ में प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में भूमि आवंटन दरें बढ़ाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा प्राधिकरण ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 7700 करोड़ रूपये के बजट को भी मंजूरी दी है। आवासीय भूमि आवंटन के तहत नोएडा को 6 श्रेणियों में बांटा गया है जिसमे A+ A B C D E शामिल है इसके साथ ही आवासीय भूखंडों के लिए, प्राधिकरण ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए A से E श्रेणी के क्षेत्रों के लिए प्रचलित दरों में छह प्रतिशत की वृद्धि की है।
श्रेणियों के तहत की गई बढ़ोतरी
नोएडा प्राधिकरण द्वारा दी जानकारी के अनुसार A श्रेणी के सेक्टरों में भूमि आवंटन दरें सेक्टर (14,17,19,30,35,36,39,44,47,50,51,52,93,93A और 93B) मौजूदा 1.18 लाख प्रति वर्गमीटर से बढ़ाकर 1.25 लाख प्रति वर्गमीटर कर दिया गया है। B, C, D और E श्रेणियों में भूमि दरें 82,420 रुपये से 45,380 रुपये प्रति वर्गमीटर के बीच हैं। बढ़ोतरी के बाद अब जमीन की ये दरें 87,370 रुपये से 48,110 रुपये प्रति वर्गमीटर के बीच होंगी। गौरतलब है कि इससे आम लोगों के जेब पर काफी असर पड़ने वाला है।
वाणिज्यिक और कॉरपोरेट हाउस प्लॉटों में बढ़ोतरी नहीं
अधिकारियों के मुताबिक वाणिज्यिक और कॉरपोरेट हाउस प्लॉटों में नोएडा प्राधिकरण ने किसी भी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं कई है। यानि वाणिज्यिक और कॉरपोरेट हाउस प्लॉटों को ग्राहक पहले की तरह ही खरीद सकेंगे।