North Eastern Railway: त्योहारों का मौसम लगभग शुरू हो गया है जिसकी वजह से ज्यादातर यात्री अपने घर जाने के लिए अब रेल का इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन रेलगाड़ी के इस्तेमाल में अब उनके लिए एक बड़ी बाधा आ गई है।
जिसकी वजह से यात्री करीब 7 से 25 अक्टूबर तक कई ट्रेनों में सफर नहीं कर सकेंगे, क्योंकि उनको रद्द कर दिया गया है। बता दें कि रेलवे की इंटरलॉकिंग की वजह से पूर्वोत्तर में कई ट्रेनों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ा है। कई ट्रेन इस दौरान बंद कर दी गई है। वहीं कुछ रूट पर ट्रेनों को डाइवर्ट भी किया गया है। इतना ही नहीं कुछ ट्रेनों के रूटों को कम भी किया गया है।
7 से 25 अक्टूबर तक कई ट्रेनें होंगी प्रभावित
जानकारी के लिए आपको बता दें कि पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर लखनऊ रूट पर 7 से 25 अक्टूबर तक कई ट्रेनें प्रभावित रहेगी यानी कि इस ओर यात्रा करने वाले यात्री इन दोनों यात्रा में काफी ज्यादा परेशानियों का सामना कर सकते हैं। ज्यादातर यात्रियों को इस बात की जानकारी नहीं होगी कि आखिरकार किस लिए इस रूट पर जाने वाली ट्रेनें प्रभावित हो रही है।
तो उनकी जानकारी के लिए बता दें कि 7 अक्टूबर से इन रूटों पर इंटरलॉकिंग होने वाली है। जी हां रेलवे की फ्री इंटरलॉकिंग और 16 से 19 अक्टूबर तक नॉन इंटरलॉकिंग होगी। जिसकी वजह से कई ट्रेनों के रास्ते प्रभावित होंगे यानी कि कई ट्रेनों के रूटों पर प्रभाव पड़ेगा। इसलिए पूर्वोत्तर रेलवे ने फैसला लिया है कि 52 ट्रेनों को रद्द किया जाएगा। वहीं कई ट्रेनों के रूट को भी डायवर्ट किया जाएगा।
इन रूटों के यात्रियों को होगी परेशानी
रेलवे की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार गौरी करण लाइन को चालू करने के लिए 7 से 15 अक्टूबर तक इस लाइन पर इंटरलॉकिंग की जाएगी। वहीं 16 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक नॉन इंटरलॉकिंग होगी। इस दौरान करीब 23 ट्रेनों के रास्तों में बदलाव किया जाएगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार जिन गाड़ियों का रास्ता बदल जाएगा उन्हें मनकापुर, अयोध्या, बाराबंकी के रास्ते पर चलाया जाएगा। इन ट्रेनों के अलावा 6 ट्रेनों को रास्ते में रोक कर चलाया जाएगा।
जानकारी के लिए बता दें कि रेलवे ने जिन रूटों पर ट्रेनों को रद्द किया है। उन रूटों पर रेलवे की तरफ से यात्रियों के लिए व्यवस्थाएं भी की जा रही हैं। वहीं सभी को इस बारे में जानकारी भी दी जा रही है। बता दें कि सीतापुर, गोंडा शाहजहांपुर दरभंगा से अमृतसर और जम्मू कश्मीर से कटरा जाने वाले यात्रियों को इस दौरान काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।