Pradhan Mantri Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी Pradhan Mantri Awas Yojana केंद्र सरकार के द्वारा चलाई गई एक खास योजना है। जिसके अंतर्गत सरकार आर्थिक रुप से कमजोर लोगों को घर या फ्लैट्स देने में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती हैं। हर किसी का सपना होता है कि उसका अपना खुद का घर हो, जहां पर वह अपने परिवार के साथ एक अच्छी प्यार भरी जिंदगी जी सकें। इस योजना की शुरूआत प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा साल 2015 में 25 जून को की गई थी। इसी बीच सरकार ने हाल ही में ईडब्ल्यू श्रेणी के लोगों के लिए कुछ बदलाव किए है। जिसक चलते अब इस योजना में वह लोग भी आवेदन कर सकते हैं जिनकी सालान आय 6 लाख है यानि दूसरे शब्दों में कहें , तो सरकार ने आवेदन करने के लिए इनकम की दर को दुगना कर दिया है, जो पहले 3 लाख थी उसे अब बढ़ाकर 6 लाख तक कर दिया गया है। इस बदलाव चलते अब इस आवास योजना में आवेदन करने वाले लोगों की संख्या में भी काफी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
म्हाडा लॉटरी में लाखों में लोगों ने किया आवेदन
प्रधानमंत्री आवास योजना –शहरी में आवेदन करे हुए पात्र आवास के लिए म्हाडा की हाउसिंग लॉटरी का फायदा उठा सकते हैं। मुंबई के अलग-अलग हिस्सों में इस योजना के चलते 4,082 फ्लैट्स है, जिसके लिए करीब 1,22,235 लोगों ने आवेदन किए है। आवेदनों की अच्छी तरह से जांच होने के बाद अभी तक लगभग 527 आवेदनों को खारिज कर दिया गया है। बाकी के कुछ आवेदनों की फिलहाल अभी चेकिंग चल रही है। जिसके बाद आने वाली 24 तारीख को हाउसिंग लॉटरी में इस बार लगभग 1,06,799 पात्र शामिल होने वाले हैं।
इस प्रकार PMAY-U में करें अप्लाई
जो भी पात्र इस प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उठाना चाहते हैं वह इस योजना की अधिकारिक साइट https://pmaymis.gov.in/ पर जाएंगे।
साइट ओपन होने के बाद पात्र होम पेज के Citizen Assessment के लिंक पर क्लिक करेंगे।
नया लिंक खुलने के बाद आप दिए गए सभी ऑप्शन में से किसी एक ऑप्शन का चुनाव करेंगे।
उसके बाद आवेदन फॉर्म को सही प्रकार से भरना है। जिन भी डाक्यूमेंटस की आवश्यकता हो उस फॉर्म में वह सभी आपको अपलोड करनी हैं।
सभी डॉक्यूमेंटस अपलोड होने के बाद एक बार फॉर्म को अच्छे से चेक करना है और लास्ट में सबमिट के विकल्प को क्लिक करना है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।