Noida News: नोएडा वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अब आप मेट्रो में भी जायके का लुत्फ उठा सकेंगे। जी हां, नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Noida Metro Corporation) ने मेट्रो कोच में पहले रेस्तरां की योजना को आगे बढ़ दिया है।
इस स्टेशन पर शुरू होगा मेट्रो रेस्तरां
नवभारत टाइम्स में छपी में एक रिपोर्ट के मुताबिक, रेस्तरां वाले मेट्रो कोच को नोएडा के सेक्टर 136 मेट्रो स्टेशन पर पहुंचा दिया गया है, जो एक्वा लाइन पर स्थित है। मेट्रो अनुभव को बढ़ाने और यात्रियों को खाने-पीने का एक नया वातावरण देने की दिशा में इसे NMRC का महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
45 दिनों के भीतर शुरू करने की तैयारी
मेट्रो कॉर्पोरेशन के अधिकारियों के अनुसार, रेस्तरां का संचालन 45 दिनों के भीतर शुरू करने की तैयारी है। संचालन एजेंसी के लिए सावधानीपूर्वक चयन प्रक्रिया पहले ही संपन्न हो चुकी है, जो इस विशिष्ट अवधारणा को साकार करने की दिशा में प्रगति को दर्शाती है।
पिछले दो वर्षों से चल रहा था काम
NBT की रिपोर्ट में कहा गया है कि नोएडा मेट्रो रेल कोच के भीतर रेस्तरां की अवधारणा पर पिछले दो वर्षों से काम चल रहा था, जिसमें टेंडरिंग का लंबा दौरा चला। अब जाकर NMRC ने उस एजेंसी का चयन किया है, जो लोगों के लिए इस अनुभव को पूरा करेगी।
मेट्रो रेस्तरां में मिलेगी ये सुविधाएं
रिपोर्ट के मुताबिक, रेस्तरां के लिए 300 वर्ग मीटर का क्षेत्र आरक्षित किया गया है। कोच के भीतर लेआउट और बैठने की भी व्यवस्था की जाएगी। बताया जा रहा है की कोच रेस्तरां में Announcement भी होंगी। रिपोर्ट के मुताबिक, मेट्रो कोच रेस्तरां में एक बार में अधिकतम 50 लोग बैठ पाएंगे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।