Home देश & राज्य राजस्थान Rajasthan News: दौसा में सब इंस्पेक्टर पर 4 साल की मासूम से...

Rajasthan News: दौसा में सब इंस्पेक्टर पर 4 साल की मासूम से दुष्कर्म का आरोप, वसुंधरा राजे ने गहलोत सरकार को घेरा

दौसा जिले में एक सब इंस्पेक्टर पर आरोप है कि उसने एक चार साल की मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना ने पूरे प्रदेश की जनता को अंदर तक हिला कर रख दिया है। आम जनता से लेकर नेता तक, सभी राजस्थान पुलिस और प्रदेश सरकार पर उंगलियां उठा रहे हैं। इस घटना पर भाजपा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है।

0

Rajasthan News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं। वहीं, इस सबके बीच दौसा जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। यहां राजस्थान पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर पर आरोप है कि उसने एक चार साल की मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। इसको लेकर क्षेत्र के लोग सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोशित दिख रहे हैं। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने आरोपी भूपेंद्र को पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी। हालांकि, पुलिस के बीच बचाव के बदौलत उसे भीड़ से बचाया जा सका और बाद में दौसा जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इस घटना ने पूरे प्रदेश की जनता को अंदर तक हिला कर रख दिया है। आम जनता से लेकर नेता तक, सभी राजस्थान पुलिस और प्रदेश सरकार पर उंगलियां उठा रहे हैं।

अपराध को लेकर वसुंधरा राजे ने गहलोत सरकार को घेरा

आपको बता दें कि अब इस घटना पर भाजपा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। वसुंधरा राजे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि “बीते पांच वर्षों में कांग्रेस ने राजस्थान को जो कुशासन दिया है, उसी का नतीजा है कि बेटियों से दरिंदगी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। दौसा में चार वर्ष की मासूम के साथ दुष्कर्म की वारदात ने राजस्थान को एक बार फिर शर्मसार किया है। इस बेटी की चीखें तब तक प्रदेशवासियों के कानों में गूंजती रहेगी, जब तक कि अपराधियों को सजा नहीं मिल जाए। जब तक इस निष्क्रिय सरकार की विदाई नहीं हो जाती!”

राजस्थान में बढ़ रहा अपराध का ग्राफ

मालूम हो कि राजस्थान सरकार की गृह विभाग के मुताबिक पिछले साल 2022 में विभिन्न प्रकार के अपराधों में माइनर आरोपियों के खिलाफ 4257 मामले सामने आए थे। इनमें चोरी, जबरन वसूली, बलात्कार, हत्या से संबंधित अपराध और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए गए थे। सूबे में अपराधों के आंकड़े तेजी से बढ़ते रहे हैं। विपक्षी पार्टी भाजपा अपराध के आंकड़ों को लेकर गहलोत सरकार पर सीधा हमला करती रही हैं। आकड़ों के मुताबिक कहा जाए तो प्रदेश की कांग्रेस सरकार इन पर लगाम लगाने में फेल साबित हो रही है। जानकारी हो कि राजस्थान सरकार में गृहमंत्री का जिम्मा सीएम अशोक गहलोत के पास होने के बावजूद वे अपराधों पर लगाम लगाने में विफल दिखे हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version