Thursday, December 12, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशMahaparinirvan Diwas 2024: PM Modi, Rahul Gandhi व CM Yogi समेत कई...

Mahaparinirvan Diwas 2024: PM Modi, Rahul Gandhi व CM Yogi समेत कई दिग्गजों ने Dr BR Ambedkar को किया नमन; पढ़ें रिपोर्ट

Date:

Related stories

Rahul Gandhi ने Kanyakumari से Kashmir तक..! सदन में ‘अडानी’ मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए क्या बोल गई Priyanka Gandhi?

Rahul Gandhi: महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर सदन में 'अडानी' मुद्दा तेजी से गूंज रहा है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस (Congress) सांसदों ने आज 'अडानी' मुद्दे (Adani Issue) पर आवाज उठाते हुए सरकार को घेरने की कोशिश की है।

Yogi Adityanath: Ayodhya में ‘रामायण मेला’ उद्घाटन के दौरान ‘बाबर’ का जिक्र! Bangladesh और Sambhal को लेकर क्या बोले UP CM?

Yogi Adityanath: अयोध्या की धरती पर आज मुगल शासक 'बाबर' का जिक्र हुआ है। जिक्र करने वाले और कोई नहीं बल्कि यूपी के सीएम योगी (CM Yogi) आदित्यनाथ हैं। दरअसल, अयोध्या(Ayodhya) में आज 43वें 'रामायण मेला' का उद्घाटन सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) द्वारा किया गया।

Mahaparinirvan Diwas 2024: राजधानी दिल्ली से लेकर यूपी, महाराष्ट्र और अन्य कई राज्यों में आज महापरिनिर्वाण दिवस मनाया जा रहा है। महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर (Dr BR Ambedkar) को श्रद्धांजलि दी जाती है। इसी कड़ी में पीएम मोदी, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व देवेन्द्र फडणवीस समेत कई दिग्गज नेताओं ने डॉ. अंबेडर को नमन किया है। आइए हम आपको महापरिनिर्वाण दिवस (Mahaparinirvan Diwas 2024) के अवसर पर राजनीतिक गलियारों में चली गतिविधियों के बारे में बताते हैं।

Mahaparinirvan Diwas 2024 पर PM Modi, Rahul Gandhi ने Dr BR Ambedkar को दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर दिल्ली में डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी है। उनका कहना है कि “आज सामाजिक अन्याय को मिटाने के उनके अथक प्रयासों के प्रति कृतज्ञता का दिन है। समानता और मानवीय गरिमा के लिए डॉ. अम्बेडकर की अथक लड़ाई पीढ़ियों को प्रेरित करती रहती है।”

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर डॉ. भीमराव अंबेडकर (Dr BR Ambedkar) को नमन कर एक तस्वीर साझा की है। राहुल गांधी का कहना है कि “सामाजिक समानता, न्याय और अधिकार की भावना पर आधारित बाबासाहेब का संविधान ही देशवासियों का सबसे शक्तिशाली औजार है। इसकी रक्षा के लिए मैं हमेशा प्रतिबद्ध हूं। संविधान के शिल्पकार को मेरा नमन।”

CM Yogi व Devendra Fadnavis ने महापरिनिर्वाण दिवस पर जारी की प्रतिक्रिया

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आज महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर डॉ. भीमराव अंबेडकर को नमन किया है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, मंत्री नंद गोपाल नंदी समेत अनेक कई दिग्गजों के साथ पहुंचकर सीएम योदी ने लखनऊ में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए हैं।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने भी आज अपने कार्यकाल के पहले दिन की शुरुआत डॉ. बीआर अंबेडकर को नमन करने के साथ शुरू किया है। देवेन्द्र फडणवीस ने डॉ. बीआर अम्बेडकर को चैत्यभूमि, दादर, मुंबई में पहुंचकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस दौरान उन्होंने डॉ. अंबेडकर के सिद्धांतों पर कार्यकाल की निरंतरता बरकरार रखने की बात कही है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories