Home टेक Pakistan Cyber Attack: भारतीय सेना और शैक्षणिक संस्थाओं को निशाना बना रहे...

Pakistan Cyber Attack: भारतीय सेना और शैक्षणिक संस्थाओं को निशाना बना रहे पाकिस्तानी हैकर्स, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

0
Pakistan Cyber Attack
Pakistan Cyber Attack

Pakistan Cyber Attack: पड़ोसी देश पाकिस्तान के हैकर्स का एक और कारनाम सामने आया है। एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पाकिस्तानी हैकर्स भारतीय सेना और शैक्षणिक संस्थाओं को निशाना बना रहे हैं। रिपोर्ट में साइबर अटैक की एक नई लहर का पता लगाया गया है। महाराष्ट्र के पुणे में स्थित क्विक हील टेक्नोलॉजीज की ओर से ये रिपोर्ट जारी की गई है। कंपनी की उद्यम शाखा की सेक्राइट रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान हैकर्स अब नए हमलों की तैयारी कर रहे हैं। जिसमें वे भारतीय सेना और शैक्षणिक संस्थाओं को निशाना बना रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Barack Obama Remarks: ओबामा पर फूटा निर्मला सीतारमण का गुस्सा, कहा-‘जिन्होंने मुस्लिम देशों पर बरसाए बम, उन पर कैसे करें भरोसा’

दुर्भावनापूर्ण फाइल का इस्तेमाल

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पाकिस्तान स्थित एबीडी 36 (पाकिस्तानी हैकर्स समूह) भारतीय सेना को अपने सिस्टम से समझौता करने के लिए लुभा रहा है। इसके लिए अधिकारियों की पोस्टिंग नीति में संशोधन नामक एक दुर्भावनापूर्ण फाइल का इस्तेमाल किया जा रहा है। टीम ने ये भी नोट किया कि फाइल एक वैध दस्तावेज के रूप में छिपी हुई है, लेकिन इसमें कमजोरियों का फायदा उठाने के लिए एम्बेडेड मैलवेयर शामिल है।

प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में घुसपैठ

इसके अलावा, साइबर-सुरक्षा टीम ने उन्हीं हैकर्स द्वारा शिक्षा क्षेत्र को भी निशाना बनाने की घटना भी देखी। मई 2022 से, ट्रांसपैरेंट ट्राइब भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) और बिजनेस स्कूलों जैसे प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में घुसपैठ कर रहा है। ये हमले 2023 की पहली तिमाही में तेज हो गए और फरवरी में अपने चरम पर पहुंच गए। इस रिपोर्ट में हुए खुलासों के बाद टीम ने सलाह दी है कि ज्ञात कमजोरियों से बचाने के लिए सुरक्षा सॉफ्टवेयर, ऑपरेटिंग सिस्टम और एप्लिकेशन को नियमित रूप से अपडेट करें। दुर्भावनापूर्ण सामग्री का पता लगाने और उसे ब्लॉक करने के लिए मजबूत ईमेल फिल्टरिंग और वेब सुरक्षा समाधान लागू करना बेहद जरूरी है।

ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: बृजभूषण के खिलाफ पहलवानों का नया ऐलान, अब सड़कों पर नहीं होगा दंगल, कोर्ट में होगी लड़ाई

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version