Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक्स (Paralympics 2024) से भारत के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। पुरुषों की हाई जंप (T47) खेल प्रतियोगिता में भारत की ओर से निषाद कुमार (Nishad Kumar) ने धाकड़ प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल को जीत लिया है। पेरिस पैरालंपिक्स में निषाद कुमार के इस धाकड़ प्रदर्शन से देश के विभिन्न हिस्सों में खुशी की लहर है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी निषाद कुमार के धाकड़ प्रदर्शन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए तारीफ के पुलिंदे बांध कर उनका उत्साहवर्धन किया है। पीएम मोदी के आधिकारिक एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा गया है कि “निषाद कुमार ने हम सभी को दिखाया है कि जुनून और दृढ़ संकल्प से सब कुछ संभव है।”
PM Narendra Modi ने बांधे तारीफ के पुलिंदे
पेरिस पैरालंपिक्स में अपने धाकड़ प्रदर्शन की बदौलत भारतीय खिलाड़ी निषाद कुमार (Nishad Kumar) ने पुरुषों की ऊंची कूद T47 स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीत लिया है।
निषाद कुमार के इस उपलब्धि को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। पीएम मोदी के आधिकारिक एक्स प्लेटफॉर्म से पोस्ट जारी कर कहा गया है कि “पैरालंपिक्स 2024 में पुरुषों की ऊंची कूद T47 स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतने पर निषाद कुमार को बधाई। यह जीत उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि है और उन्होंने हम सभी को दिखाया है कि जुनून और दृढ़ संकल्प से सब कुछ संभव है।”
Paralympics 2024 में Nishad Kumar का धाकड़ प्रदर्शन
पेरिस पैरालंपिक्स में भारतीय खिलाड़ी निषाद कुमार ने धाकड़ प्रदर्शन करते हुए पुरुषों की हाई जंप (T47) वर्ग में सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया। उन्होंने 2.04 मीटर की छलांग लगाकर ये मेडल अपने नाम किया है। निषाद कुमार की ये जीत इसलिए भी खास है क्योंकि उन्होंने विषम परिस्थितियों से लड़ते हुए अपने दृढ़ निश्चय से ये कारनामा कर दिखाया है।
जानकारी के लिए बता दें कि निषाद कुमार बेहद की कम उम्र में एक हादसे का शिकार हो गए थे और उनका दाहिना हाथ घास काटने वाली मशीन से कट गया था। इस हादसे के बावजूद उन्होंने हिम्मत न हारते हुए कड़ी परिश्रम के बल पर ये उपलब्धि हासिल की है जिसकी चर्चा चारो-तरफ हो रही है।