Pariksha Pe Charcha 2024: 29 जनवरी 2024 को नई दिल्ली में परीक्षा पे चर्चा का 7वां संस्करण का लाइव प्रोग्राम आयोजित किया गया। पीएम मोदी (PM Modi) ने आयोजित परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को अहम जानकारी व सुझाव दिए। तो वहीं सोशल मीडिया पर रील्स न देखने की हिदायत दी।
वर्तमान समय में सोशल मीडिया का असर हर वर्ग के लोगों में देखने को मिल ही जाता है। लेकिन इसका सबसे ज्यादा असर छात्रों में देखने को मिलता है। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में पीएम मोदी ने छात्रों को रील्स न देखने की हिदायत देते हुए कहा कि लगातार रील्स देखने से समय बर्बाद होता है। साथ ही आपने जो भी पढ़ा हैं वो याद नहीं रहेगा। आपको बता दे कि हेल्थ सांइस भी अच्छी नींद लेने की ओर जोर देती है। छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ अच्छी नींद, दिनचर्या और संतुलित आहार लेने अति आवश्यक है।
अच्छे मार्क्स लाने के लिए करें ये काम
Pariksha Pe Charcha 2024: PM Modi ने बताया नींद लेना है जरूरी
परीक्षा पे चर्चा (Pariksha Pe Charcha 2024) के प्रोग्राम में पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि फरवरी और मार्च में शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षाओं में अकसर छात्र काफी मानसिक तनाव महसूस करते हैं। इसके लिए छात्रों को अच्छी नींद लेनी चाहिए। साथ ही सरल व्यायाम करें जिससे सकारात्मक प्रभाव पड़ता हैं।
ईमानदारी से करें मेहनत और खुद पर रखें भरोसा
पीएम मोदी ने परीक्षा पे चर्चा (Pariksha Pe Charcha) पर कहा कि जब शिक्षक छात्रों को अच्छे से सुनेंगे और उन्हें उनके विषय पर ईमानदारी से संबोधित करेंगे। तभी जाकर छात्र बेहतर हो सकेंगे। वहीं छात्र भी ईमानदारी से विषय पर पकड़ बनाएं और परीक्षा से पहले लिखने का अभ्यास करें। इसके साथ ही बोर्ड परीक्षाओं में होने वाले तनाव से दूर रहकर अपने पर ज्यादा भरोसा रखें।
Pariksha Pe Charcha 2024 में PM Modi ने दी अभिभावकों को सलाह
परीक्षा पे चर्चा में पीएम मोदी ने अभिभावकों को सलाह देते हुए कहा कि अपने बच्चों की दूसरों बच्चों से तुलना बिल्कुल भी न करें। क्योंकि ऐसा करने से बच्चों में अधिक मानसिक तनाव बढ़ जाता है और प्रतिस्पर्धा में आगे रहने के लिए अपनी क्षमता से अधिक प्रयास करने में लग जाते है। इससे छात्र परीक्षा की ओर ध्यान नहीं दे पाते हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।