Parliament Monsoon Session Live: संसद के मॉनसून सत्र का आज (28 जुलाई, बुधवार) सातवां दिन है। पहले 6 दिनों की तरह आज भी संसद में मणिपुर हिंसा पर हंगामे के आसार हैं। बुधवार (26 जुलाई) को विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था। जिसे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने स्वीकार कर लिया है।
विपक्ष चाहता है कि इस पर जल्द से जल्द चर्चा हो। हालांकि, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने सभी दलों के साथ चर्चा करने के बाद इस पर समय तय करने की बात कही। नियमों के मुताबिक, प्रस्ताव पर 10 दिनों के अंदर चर्चा होती है, लेकिन विपक्ष जल्द से जल्द इस पर चर्चा की मांग कर रहा है।
गुरुवार को भी मणिपुर मसले पर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला था, जिसके बाद कार्यवाही शुक्रवार (28 जुलाई) तक के लिए स्थगित कर दी गई थी। वहीं, मणिपुर मसले के विरोध में विपक्षी सांसदों में गुरुवार को ब्लैक प्रोटेस्ट किया था।
उम्मीद है की केंद्र सरकार आज इस मुद्दे पर जवाब देगी। सरकार ने सर्वदलीय बैठक के दौरान भी मणिपुर हिंसा पर चर्चा की बात को स्वीकार किया था। जबकि, विपक्ष का कहना है कि PM मोदी इस मुद्दे पर संसद में जवाब दें।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।