Home देश & राज्य पासपोर्ट वेरिफिकेशन को लेकर है परेशान, तो ये है इसका नया समाधान,...

पासपोर्ट वेरिफिकेशन को लेकर है परेशान, तो ये है इसका नया समाधान, ऐसे करें आवेदन  

0
Passport Verification Process
Passport Verification Process

Passport Verification Process: देखा जाए तो बीते कुछ सालों में भारत डिजिटल की तरफ शिफ्ट होने की कोशिश कर रहा है। इसमें केंद्र सरकार की नीतियों का सबसे अहम योगदान है। केंद्र सरकार देश के लोगों की सुविधा के लिए एक से बढ़कर एक कल्याणकारी योजनाएं तो ला ही रही है। वहीं दूसरी तरफ उनकी सुविधा के लिए हर एक माध्यम को डिजिटली करने की तरफ आगे बढ़ रही है। इसी क्रम में पासपोर्ट को लेकर खबर आई है।  बताया जा रहा है, विदेश मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि अब देश के लोगों को पासपोर्ट का वेरिफिकेशन कराने के लिए ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं है। अब पासपोर्ट से संबंधित लगभग सभी कार्यों डिजिलॉकर से किया जा सकता है। 

डिजिलॉकर करेगा सब मसले का समाधान 

बता दें कि विदेश मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया है, कि अब पासपोर्ट आवेदन प्रोसेस में बड़ा बदलाव किया गया है। ऐसे में जिन भी लोगों को पासपोर्ट के लिए आवेदन करना है, तो उनको सबसे पहले सरकारी प्लेटफॉर्म डिजिलॉकर का उपयोग करना होगा। 

बता दें कि अब इससे फायदा ये होगा कि आप जब डिजिलॉकर में जरुरी दस्तावेजों को सबमिट कर देंगे तब आगे आपसे आवेदन प्रक्रिया में बहुत ही कम डॉक्यूमेंट मांगे जाएंगे । इसके बाद आप सभी सरकार की तरफ से जारी की गई आधिकारिक वेबसाइट passportindia.gov.in के जरिए अपने पासपोर्ट का आवेदन बड़े ही आराम से कर पाएंगे। 

विदेश मंत्रालय ने बदलाव करने के पीछे का दिया तर्क

बता दें कि विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट के आवेदन और वेरिफिकेशन में बदलाव को लेकर तर्क ये दिया है, कि जब एक बार सरकार पोर्टल डिजिलॉकर में दस्तावेज किसी भी व्यक्ति  के हो जाएंगे तो वह हमेशा के लिए सुरक्षित रहेगा। ऐसे में जब कोई पासपोर्ट के लिए आवेदन करने जाएगा तो बार-बार दस्तावेजों को अपलोड करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। ऐसे में देखा जाए तो इसमें समय की भी बचत होगी।

डिजिलॉकर होता क्या है ? 

जानकारी के मुताबिक यह सरकार की तरफ से लांच की गई एक आधिकारिक वेबसाइट है। जिसमें देश के नागरिक अपने सरकारी दस्तावेजों को बड़े ही आसानी से रख सकते हैं। जैसे कि आधार कार्ड पीडीएफ, ड्राइविंग लाइसेंस, एजुकेशनल सर्टिफिकेट इत्यादि। इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से डिजिलॉकर का ऐप डाउनलोड करके। सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।        

 

Exit mobile version