Patna News: देश में इन दिनों सेमी हाई स्पीड ट्रेनों की बहुत चर्चा है। इन्हें हम वंदे भारत एक्सप्रेस के नाम से जानते हैं। कहा जा रहा है कि इसकी रफ्तार ही इस ट्रेन की पहचान है। प्रधानमंत्री मोदी ने यूपी, बंगाल समेत देश के अनेकों हिस्सों में इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन को झंडी दिखाई है। अब खबर है कि जल्द ही यह ट्रेन बिहार के पटना से हावड़ा तक भी दौड़ती नजर आएगी। इसको लेकर दूसरे ट्रायल के भी सफल होने की बात सामने आ रही है। बता दें कि पटना से हावड़ा तक के बीच प्रस्तावित इस वंदे भारत ट्रेन का पहला ट्रायल 5 अगस्त को किया गया था।
6 घंटे 30 मिनट में तय करेगी 535 किमी की दूरी
वंदे भारत एक्सप्रेस की यह ट्रेन पटना से लेकर हावड़ा तक के 535 किमी के दूरी को 6 घंटे 30 मिनट में तय कर सकेगी। इसको लेकर सारी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। बता दे कि इसके पटना सिटी से खुलकर मोकामा, लखीसराय, जसीडीह, आसनसोल होते हुए हावड़ा तक जाने की खबर है। संचालन के दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के 130 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ने की खबर है। इसके संचालन के साथ बिहार से बंगाल जाने वालों की मुश्किलें कम होंगी और बेहद ही कम समय में इस 535 किमी के दूरा को तय किया जा सकेगा।
प्रतिदिन हो सकता है वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन
खबरों की माने तो वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन पटना से हावड़ा के लिए प्रति दिन किया जा सकता है। जिसके तहत यह ट्रेन सुबह 8 बजे पटना से निकलकर 2 बजकर 30 मिनट पर साढ़े छः घंटे के समय लेने के साथ हावड़ा पहुंच जाएगी और फिर सेम डे में 3 बजकर 55 मिनट पर हावड़ा से निकलकर रात 10 बज कर 35 मिनट पर पटना पहुंच जाएगी। इससे यात्रियों के समय की काफी बचत भी होगी।
बिहार की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी ये
बता दें कि इसके उद्घाटन के साथ ही यह बिहार की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी। इससे पहले 27 जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी। हालाकि इसके उद्घाटन को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक खबर सामने नहीं आई है। वहीं रेलवे का कहना है कि ट्रायल पूरा होने के बाद इसके किराया और उद्घाटन जैसी अन्य जरुरी चीजों पर निर्णय लिया जाएगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।