Monday, December 23, 2024
Homeदेश & राज्यPatna News: अमित शाह के आरोपों पर CM नीतीश का पलटवार, कहा-...

Patna News: अमित शाह के आरोपों पर CM नीतीश का पलटवार, कहा- ‘उन्हें बिहार का कोई ज्ञान नहीं, ये विपक्ष की एकजुटता से परेशान हैं’

Date:

Related stories

Amit Shah से इस्तीफा, Rahul Gandhi से माफी की मांग! BR Ambedkar पर टिप्पणी को लेकर INDIA Alliance और BJP MPs ने खोला मोर्चा

Amit Shah: शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन (20 December) भी सदन में जमकर हंगामा मचा है। संसद परिसर में पिछले दो-तीन दिनों की तरह आज फिर एक बार संविधान, बीआर अंबेडकर, अमित शाह (Amit Shah) और राहुल गांधी का नाम गूंज रहा है। एक ओर विपक्षी दलों का गठबंधन (INDIA Alliance) गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग पर अड़ा है।

Amit Shah on BR Ambedkar: डॉ अंबेडकर पर मचे घमासान के बीच सावरकर, आपातकाल का जिक्र कर बिफरे गृह मंत्री; Congress को सुनाई खरी-खोटी

Amit Shah on BR Ambedkar: डॉ अंबेडकर को लेकर मचे घमासान के बीच केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर बड़ा पलटवार किया है। अमित शाह (Amit Shah) ने राजधानी दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है।

Amit Shah: डॉ अंबेडकर का जिक्र कर Congress ने गृह मंत्री को घेरा! Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi समेत कई MPs ने की बड़ी मांग

Amit Shah: सदन में बीते कल के बाद आज फिर एक बार 'अंबेडकर-अंबेडकर' का नारा तेजी से गूंज रहा है। हालांकि, बीते कल और आज की गूंज में फर्क है। 17 दिसंबर को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने राज्यसभा में डॉ. भीम राव अंबेडकर (Dr BR Ambedkar) का जिक्र करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा था।

One Nation One Election बिल पर Congress, AIMIM, SP, NCP समेत कई पार्टियों ने खुलकर जताया विरोध, Amit Shah ने चर्चा पर दिया जोर

One Nation One Election: सदन में गहमा-गहमी के बीच आज अंतत: एक देश एक चुनाव बिल को पेश कर दिया गया है। इसी बीच विपक्ष ने एक देश एक चुनाव बिल को लेकर जोरदार हंगामा किया है।

Vijay Diwas 2024 पर PM Modi, Rahul Gandhi व Amit Shah समेत कई दिग्गजों ने दी प्रतिक्रिया, वीर जवानों को नमन कर कही बड़ी...

Vijay Diwas 2024: 16 दिसंबर का दिन भारत के लिए बेहद खास है। दरअसल, आज ही के दिन 1971 में भारतीय सेना ने पाकिस्तान को हराया था। इसके बाद बांग्लादेश का निर्माण संभव हो पाया था।

Patna News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) बीते दिन बिहार के दौरे पर थे। इस दौरान अमित शाह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव पर जमकर हमला बोला। अपने इस बिहार दौरे पर अमित शाह ने नीतीश-लालू के मेल को तेल और पानी का मेल बता दिया। अमित शाह ने कहा कि मैं नीतीश जी से कहता हूं तेल और पानी के मेल में, तेल का कुछ नहीं होता बल्कि पानी मैला हो जाता है। शाह के इस बयान को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने भी अपना बयान जारी किया है और तंज कसते हुए कहा है कि वो किसी की बातों का बहुत ज्यादा ध्यान नहीं देते।

बहुत लोग आते हैं तो अंड-बंड बोलते हैं। हालाकि उन्हें बिहार का कोई ज्ञान नहीं है। नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने अमित शाह पर निशाना साधते हुए बिहार के विकास का भी जिक्र किया और बताया कि क्या उन्हें पता है कि बिहार में कितना विकास हो रहा है। इस दौरान नीतीश ने ये भी कहा कि दरअसल ये लोग विपक्ष की एकजुटता से परेशान हैं और इसी घबराहट में ये सब बातें कर रहे हैं।

अमित शाह ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना

गृह मंत्री अमित शाह बीते दिन बिहार के दौरे पर थे। इस दौरान शाह ने झंझारपुर की धरती से जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। शाह ने नीतीश और लालू के गठबंधन को लेकर कहा कि इनका गठबंधन तेल और पानी के जैसा है। इसके अलावा उन्होंने ‘इंडिया’ गठबंधन को लेकर कहा कि ये जो आप प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं ये आपको हाशिये पर लाएगा। इसके अतिरिक्त शाह ने राममंदिर का जिक्र करते हुए कहा कि ये वही कांग्रेस और लालू जी हैं जिन्होंने राममंदिर के निर्माण को रोकने में अपनी भूमिका निभाई। आज रामलला का भव्य मंदिर बन रहा है और 2024 के शुरुआत के साथ अयोध्या में राम लला भव्य मंदिर में विराजमान होंगे।

आरोपों पर सीएम नीतीश कुमार का पलटवार

अमित शाह के आरोपों पर सीएम नीतीश कुमार ने पलटवार करते हुए कहा कि इनको बिहार के बारे में कोई ज्ञान नहीं है। अपने बख्तियारपुर दौरे पर पहुंचे नीतीश कुमार ने मीडिया के माध्यम से कहा कि लोग आते हैं और अंड-बंड बोलते रहते हैं। दरअसल उन्हें बिहार का कोई ज्ञान ही नहीं है। इस दौरान सीएम ने बिहार के विकास का जिक्र करते हुए कहा कि क्या गृह मंत्री को पता है कि बिहार में कितना विकास हुआ है और यहां हर दिन कितना काम हो रहा है। ये लोग ऐसे ही बोलते रहते हैं। हमारे लिए इन लोगों का कोई वैल्यू नहीं है। सीएम नीतीश कुमार ने ये भी कहा कि दरअसल ये लोग विपक्ष की एकजुटता से परेशान हैं और इसी क्रम में घबराहट में फिजुल की बातें कर रहे हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories