Patna News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर अपने बयानों को लेकर चर्चाओं मे हैं। राजधानी पटना में जनसंघ के संस्थापक स्वर्गीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जंयती के मौके पर आयोजित समारोह में शामिल होने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार से पत्रकारों ने कुछ ऐसा पूछ लिया कि वो भड़क पड़े। सीएम से पूछा गया कि क्या वे एनडीए के साथ अपनी नजदीकियां बढ़ा रहे हैं, तो उन्होंने इससे साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि ये सब फालतू बात है। उन्होंने ऐसी किसी भी तरह की संभावनाओं से साफ इंकार कर दिया।
दरअसल पटना के राजेंद्र नगर स्थित मैदान में स्वर्गीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जंयती के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन था। इस दौरान सीएम भी इसमें शामिल होने पहुंचे। नीतीश कुमार ने ये भी कहा कि इस कार्यक्रम में जाना कोई बड़ी बात नहीं है। इसमें कोई भी जा सकता है और जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर सकता है।
NDA से बढ़ते नजदीकी वाले प्रश्न पर भड़के सीएम नीतीश
दरअसल जब नीतीश कुमार स्वर्गीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देकर निकल रहे थे तो पत्रकारों ने उनसे कुछ प्रश्न पूछ दिया। पहले सवाल के तौर पर उनसे पूछा गया कि क्या वे बीजेपी के साथ अपने लगाव बढ़ा रहे हैं? इस पर नीतीश लगभग भड़क पड़े और कहा कि ये सब फालतू बात है। इस दौरान सीएम ने एनडीए (NDA) से किसी भी तरह के बढ़ते रिश्ते को सिरे से खारिज करते हुए सभी संभावनाओं से इंकार कर दिया। नीतीश कुमार ने ये भी कहा कि हम विपक्ष को एकजुट करने में लगे हैं और आप लोग इस तरह की बात करते हैं।
कौन क्या कहता है, हमें उससे लेना-देना नहीं
जब नीतीश कुमार से पूछा गया कि राजनीतिक गलियारों में इस बात पर चर्चा हो रही है कि नीतीश और भाजपा की करीबी बढ़ रही है। इसका जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि कौन क्या कहता है हमें उससे लेना-देना नहीं है। हम तो विपक्ष को एकजुट करने में लगे हैं। हमारा ‘इंडिया गठबंधन’ लगातार सक्रिय है और इस क्रम में गठबंधन की अगली मीटिंग को लेकर हमारी बात भी हो गई है।
वहीं बिहार में कैबिनेट विस्तार को लेकर नीतीश कुमार ने चुप्पी तोड़ी और चुटिले अंदाज में कहा कि इतना बड़ा कैबिनेट तो है। अब इस संबंध में जो भी पूछना है इन्हीं (तेजस्वी यादव) से ही पूछिए।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।