Patna News: पटना विश्वविद्यालय की तरफ से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। बताया जा रहा है, पटना यूनिवर्सिटी ने LLM और MEd की प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। वहीं खबरों की मानें तो इसका आयोजन 17 अगस्त को होनी है। ऐसे में देखा जाए तो जो छात्र पटना विश्वविद्यालय में पढ़ने का सपना देख रहे थे, उनके लिए इस बार सुनहरा अवसर है। चलिए हम आपको बताते है, कि आखिर कैसे एडमिट कार्ड को डाउनलोड करना होगा।
पटना यूनिवर्सिटी के डीन ने दी अहम जानकारी
बता दें कि पटना विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण डीन ने जानकारी देते हुए बताया, कि “पीयू की सबसे चर्चित और प्रमुख पाठ्यक्रमों में से एक LLM और MEd की प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। उनके मुताबिक प्रवेश परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त को होनी है। ऐसे में छात्रों की एडमिट कार्ड विश्वविद्यालय ने जारी कर दिया है। सभी छात्र समय से पहुंच कर अपने एग्जाम को दें।”
जानकारी के मुताबिक पटना विश्वविद्यालय में MEd की 50 सीटें हैं। ऐसे में यहां छात्रों ने सबसे बढ़-चढ़कर आवेदन किया था। खबरों की मानें तो MEd में 603 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। वहीं LLM की 20 सीटों के लिए 500 छात्रों ने आवेदन किया था।
आसानी से करें एडमिट कार्ड को डाउनलोड
देखा जाए तो दोनों ही स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा के लिए अब बहुत ही कम दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में छात्रों को चाहिए, कि वह सबसे पहले अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड करके सुरक्षित प्रतिलिपि अपने पास रख लें।
आइए अब हम आपको बताते हैं कि आखिर एडमिट कार्ड को कैसे डाउनलोड करना है? सबसे पहले छात्र एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए पटना विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट www.pup.ac.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद दिए गए निर्देशों को पढ़ के आपको आगे बढ़ना होगा। इस दौरान वेबसाइट पर आपको एक पीडीएफ मिलेगा जिसे पढ़कर दिए गए निर्देशों को फॉलो कर के आप सभी छात्र बड़े ही आसानी से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
बता दें कि दोनों ही स्नातकोत्तर LLM और MEd पाठ्यक्रमों के आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई रखी गई थी। जिसका अब प्रवेश परीक्षा होना है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।