Home देश & राज्य नीतीश कुमार के बयान के विरोध में धधक रही प्रदर्शन की आग,...

नीतीश कुमार के बयान के विरोध में धधक रही प्रदर्शन की आग, पूरे बिहार में हंगामा; जानें आखिर मांझी पर क्यों बिफरे CM

Patna News: जनसंख्या नियंत्रण पर दिए बयानों को लेकर सीएम नीतीश कुमार चौतरफा घिरते नजर आ रहे हैं। विधानसभा के बाहर एनडीए समर्थित विधायक उनके इस्तीफे की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।

0
Patna News
Patna News

Patna News: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बीते दिनों विधानसभा की कर्यवाही के दौरान जनसंख्या नियंत्रण पर अपने विचार रखे थे। इस दौरान उनके द्वारा दिए गए बयान को लेकर लगातार सियासत में गर्माहट देखने को मिल रही है। सीएम नीतीश के बयान के खिलाफ अब पूरे बिहार में प्रदर्शन की आग धधक रही है और राज्य के अलग-अलग हिस्सों से प्रदर्शन की खबरें भी आ रही हैं। बता दें कि भाजपा व सूबे के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने भी इस क्रम में नीतीश कुमार को जमकर घेरा है और उनसे इस्तीफा देने की मांग की है। सीएम मांझी व बीजेपी की ओर से नीतीश कुमार की सरकार को ओबीसी व महिला विरोधी भी कहा गया है। नीतीश कुमार भी इस मामले में पलटवार करते नजर आए और उन्होंने सूबे के पूर्व सीएम मांझी पर जमकर निशाना साधा है।

बिहार में धधक रही प्रदर्शन की आग

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण पर अपने विचार रखे थे। उनके इस बयान को लेकर पूरे बिहार में प्रदर्शन होता नजर आ रहा है। भाजपा नेताओं के साथ पूर्व सीएम जीतनराम मांझी की पार्टी ‘HAM’ ने भी इस पूरे प्रकरण में नीतीश कुमार को घेरा है। इस क्रम में आज विधानसभा में भी नारेबाजी देखने को मिली। वहीं जीतनराम मांझी भी स्पीकर चेंबर के बाहर धरने पर बैठ गए जिसके बाद विधानसभा की कार्यवाही का माहौल बदलता नजर आया। खबर है कि सीएम नीतीश के इस बयान को लेकर राजधानी पटना के साथ बिहार के अनेक हिस्सों में प्रदर्शन हो रहे हैं। इसमें पश्चिमी चंपारण से लेकर गया, पटना, बेगुसराय व सूबे के अन्य हिस्से शामिल हैं।

पूर्व सीएम मांझी पर बिफरे मुख्यमंत्री

बिहार सीएम नीतीश कुमार बीते दिन विधानसभा में जीतनराम मांझी पर बिफर पड़े। उन्होंने मांझी द्वारा बिल पर रखे जा रहे वक्तव्य के दौरान उनसे तू-तड़ाक करते हुए कहा कि मांझी को मुख्यमंत्री बनाना उनकी मूर्खता थी। वहीं इस दौरान नीतीश कुमार उन पर चीखते-चिल्लाते भी नजर आए। जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार द्वारा किए गए व्यवहार पर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराते हुए कहा कि वे दलित वर्ग से आते हैं इसलिए उनका अपमान किया गया है। भाजपा ने भी इस मसले को मुद्दा बनाया और नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है।

जारी है विरोध प्रदर्शन

बिहार सीएम नीतीश कुमार द्वारा जनसंख्या नियंत्रण पर दिए बयान को लेकर प्रदर्शन का क्रम आज भी जारी है। समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आज फिर एनडीए समर्थित विधायकों ने विधानसभा में इसके खिलाफ प्रदर्शन किया है। एनडीए समर्थित विधायक लगातार नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version