Home ख़ास खबरें Patna News: कोहरे के कारण प्रभावित हुआ रेल संचालन, 20 से ज्यादा...

Patna News: कोहरे के कारण प्रभावित हुआ रेल संचालन, 20 से ज्यादा गाड़ियां रद्द; यहां देखें पूरी लिस्ट

Patna News: ठंड के बढ़ने के साथ ही इसका असर रेल संचालन पर भी पड़ रहा है और खबर है कि पूर्वी मध्य रेलवे ने 20 से ज्यादा ट्रेनों को मार्च तक रद्द करने का फैसला लिया है।

0
Patna News:
Patna News:

Patna News: ठंड के मौसम में ज्यादातर ट्रेन के विलंब व रद्द होने को लेकर खबरें सामने आ ही जाती है। सर्दी सत्र के शुरुआत के साथ ही रेल संचालन पर इसका प्रभाव होना भी शुरू हो चुका है। ताजा जानकारी के अनुसार पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने बिहार से संचालित होने वाली 26 ट्रेनों को कोहरे के कारण रद्द करने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें 1 दिसंबर से मार्च 2024 के अलग-अलग तारीख तक रद्द की गई हैं। इस संबंध में सारी जानकारी पटना के पूर्व मध्य रेलवे दफ्तर से सामने आई है। दावा किया जा रहा है कि बढ़ते कोहरे व सर्दी के कारण रेल संचालन पर इसका प्रभाव पड़ा है और ट्रेनों को रद्द करने के साथ उनके फेरे भी कम किए गए हैं।

ये ट्रेनें हुईं रद्द

उत्तर भारत के साथ देश के विभिन्न हिस्सों में ठंड ने दस्तक दे दी है। इसके बाद से विभिन्न सूबे में इसका असर देखने को मिल रहा है। ताजा जानकारी के अनुसार रेलवे ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए कई ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है। इसके तहत ये ट्रेनें दिसंबर 2023 से फरवरी व मार्च 2024 तक रद्द रहेंगी।

1 गाड़ी संख्या-24198 वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-कोलकाता एक्सप्रेस 02 दिसम्बर से 23 फरवरी 2024 तक और गाड़ी संख्या-24197 कोलकाता-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) एक्सप्रेस 03 दिसंबर से 25 फरवरी 2024 तक रद्द रहेगी।

2 गाड़ी संख्या-14524 अम्बाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस 02 दिसंबर से 27 फरवरी तक और गाड़ी संख्या-14523 बरौनी-अम्बाला हरिहर एक्सप्रेस 04 दिसंबर 2023 से 29 फरवरी 2024 तक रद्द रहेगी।

गाड़ी सख्या नाम रद्द तिथि
15661रांची-कामाख्या एक्सप्रेस6 दिसंबर से 28 फरवरी तक
15662कामाख्या-रांची एक्सप्रेस5 दिसंबर से 27 फरवरी तक
14618अमृतसर-बनमनखी जनसेवा एक्सप्रेस1 दिसंबर से 29 फरवरी तक
14617बनमनखी-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस3 दिसंबर से 2 मार्च तक
14005सीतामढ़ी-आनंद विहार लिच्छवी एक्सप्रेस3 दिसंबर से 2 मार्च तक
14006आनंद विहार-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस1 दिसंबर से 29 फरवरी तक
14003मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस5 दिसंबर से 2 मार्च तक
14004नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस3 दिसंबर से 29 फरवरी तक
22857संतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस4 दिसंबर से 26 फरवरी तक
22858आनंद विहार-संतरागाछी एक्सप्रेस5 दिसंबर से 27 फरवरी तक
18103टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस4 दिसंबर से 28 फरवरी तक
18104अमृतसर-टाटा एक्सप्रेस3 दिसंबर से 1 मार्च तक
15621कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस7 दिसंबर से 29 फरवरी तक
15622आनंद विहार-कामाख्या एक्सप्रेस8 दिसंबर से 1 मार्च तक
14674अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस5 दिसंबर से 27 फरवरी तक
14673जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस7 दिसंबर से 29 फरवरी तक
12873हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस4 दिसंबर से 29 फरवरी तक
12874आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस4 दिसंबर से 26 फरवरी तक
04652अमृतसर-जयनगर स्पेशल1 दिसंबर से 28 फरवरी तक
04651जयनगर-अमृतसर स्पेशल3 दिसंबर से 1 मार्च 2024 तक

इन ट्रेनों के फेरे घटे

ठंड के बढ़ने के साथ ही कई ट्रेनों के संचालन को रद्द कर दिया गया है। वहीं कुछ ऐसी भी ट्रेनें हैं जिनके फेरे कम किए गए हैं। इनमें से ज्यादातर वे ट्रेन हैं जो कि बिहार की राजधानी पटना के साथ अलग-अलग हिस्सों से होकर जाती हैं। ऐसे में आइए हम आपको उन ट्रेनों की सूचि देते हैं जिनके फेरे कम हुए हैं।

गाड़ी संख्या नाम रद्द वाले दिन
12505कामाख्या-आनंद विहार नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेसप्रत्येक बुध एवं रविवार को रद्द
12506आनंद विहार-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेसप्रत्येक शुक्र एवं मंगलवार को रद्द
12529पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेसप्रत्येक सोम, मंगल, बुधवार को रद्द
12530लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेसप्रत्येक सोम, मंगल, बुधवार को रद्द
15080गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेसप्रत्येक शुक्र, रवि, सोम एवं बुधवार को रद्द
15079पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेसप्रत्येक शुक्र, रवि, सोम एवं बुधवार को रद्द
15483अलीपुरद्वार-दिल्ली सिक्किम महानंदा एक्सप्रेसप्रत्येक बुध एवं शनिवार को रद्द
15484दिल्ली-अलीपुरद्वार सिक्किम महानंदा एक्सप्रेसप्रत्येक शुक्र एवं सोमवार को रद्द
15705कटिहार-दिल्ली चम्पारण हमसफर एक्सप्रेसप्रत्येक गुरुवार को रद्द
15706दिल्ली-कटिहार चम्पारण हमसफर एक्सप्रेसप्रत्येक शुक्रवार को रद्द
15909डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेसप्रत्येक शनिवार को रद्द
15910लालगढ-डिब्रूगढ़़ अवध आसाम एक्सप्रेसप्रत्येक मंगलवार को रद्द
12523न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेसप्रत्येक मंगलवार को रद्द
12524नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेसप्रत्येक बुधवार को रद्द

रेलवे की ओर से इन ट्रेनों के फेरों में कटौती की गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि ठंड के थमने के साथ ही ट्रेनों का संचालन पहले जैसा हो सकेगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version