Home ख़ास खबरें Patna News: लोकसभा चुनाव के बीच Rapido की अनूठी पहल, मतदान के...

Patna News: लोकसभा चुनाव के बीच Rapido की अनूठी पहल, मतदान के दिन देगा फ्री सर्विस; जानें डिटेल

Patna News: बिहार की राजधानी पटना में रैपिडो की तरफ से 1 जून को मतदाताओं को पटना में निः शुल्क परिवहन सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।

0
Patna News
Patna News

Patna News: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासी पारा बढ़ा हुआ है। आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। इसी बीच बिहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल 1 जून को होने वाले 7वें यानि आखिरी चरण के मतदान के लिए रैपिडो ने एक बड़ी घोषणा की है। रैपिडो की तरफ से 1 जून को मतदाताओं को पटना में निः शुल्क परिवहन सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। इससे पहले सिनेमा हॉल में 50 प्रतिशत छूट का ऐलान किया गया था।

Patna News: प्रशासन ने दी जानकारी

पटना जिला-अधिकारी शीर्षत अशोक कपिल ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पत्र जारी कर इसकी जानकारी दी। पत्र में लिखा गया है कि “पटना में दिनांक 1 जून, 2024 को मतदान के दिन मतदाताओं को निःशुल्क परिवहन सेवा प्रदान की जाएगी। मतदाताओं को अपने घर से पोलिंग बूथ तक जाने और फिर वापस घर आने के लिए निःशुल्क परिवहन सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।

रैपिडो ऐप का प्रयोग कर मतदाता अपने घर से पोलिंग स्टेशन और वापस घर आने के लिए फ्री परिवहन सेवा प्राप्त की जा सकती है। पत्र में आगे लिखा गया है कि उक्त परिवहन सेवाओं में राजनीतिक गतिविधियां पूर्ण रूप प्रतिबंधित रहेगी कोई भी राजनीतिक क्रियाकलाप इस सेवा के संचालन में कदापि नहीं किया जाएगा। गौरतलब है कि पटना साहिब और पाटलिपुत्र में 1 जून को मतदान होना है”।

बिहार के इन सीटों पर आखिरी चरण में मतदान

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण का मतदान 1 जून 2024 को होना है। वहीं बिहार के इन जिलों में मतदान होगा जिसमे नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट, जहानाबाद में आखिरी चरण में मतदान होना है। वहीं इसके नतीजे 4 जून 2024 को आएंगे।

इसके अलावा प्रशासन द्वारा जारी पत्र के अनुसार पटना साहिब एवं पाटलिपुत्र लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान दिनांक 01.06.2024 को निर्धारित है। मतदान करने वाले सभी मतदाताओं को सिनेमा टिकट में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। यह छूट दिनांक 01.06.2024 एवं दिनांक 02.06.2024 को प्रत्येक सिनेमा हॉल के हरेक शो में दिया जाएगा।

Exit mobile version