Patna News: सभी के माता- पिता चाहते है कि उनके बच्चों का भविष्य उज्जवल हो। जिसके लिए माता- पिता अपने बच्चों को बड़े स्कूलों में पढ़ाते है और मोटी रकम फीस के तौर पर स्कूल प्रबंधक को देते है। सीबीएसई(CBSE) ने बिहार और झारखंड के 36 स्कूलों की मान्यता रदद कर दी हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने स्कूलों की सूची जारी कर माता पिता को आगाह किया है। आपको बता दें कि सीबीएसई ने राजधानी पटना जोन के 36 स्कूलों की मान्यता रदद की है। इसमे से 10 स्कूल झारखंड से और बाकि 26 स्कूल बिहार के हैं।
सीबीएसई ने अभिभावको को किया आगाह
सीबीएसई ने इन सभी स्कूलों की मान्यता रदद कर दी है। वहीं अभिभावकों को आगाह किया गया है कि ऐसे स्कूलों में अपने बच्चों का दाखिला लेने से बचे। साथ ही स्कूलों की जिलावार सूची बेबसाइट पर डाल दी गई है। इसकी मदद से अभिभावक स्कूल का नाम देख सकते है। सीबीएसई के अनुसार यह स्कूल कई सालों से चल रहे थे। छात्रों को कोई सुविधा भी नही दी जाती है। फीस के तौर पर मोटी रकम बसूलते हैं। सीबीएसई के अनुसार इन स्कूलों को मान्यता दी गई थी। लेकिन नियमों को पूरा नही किया गया। गलत तरीके से चल रहे थे। स्कूल बोर्ड परिक्षा में भी कई बार इन स्कूलों पर आरोप लगते रहे है। बोर्ड की ओर से पिछले कई महीनों से इन स्कूलों की जांच चल रही थी। इसके बाद इन स्कूलों पर कार्रवाई की गई।
सीबीएसई ने दसवी के छात्रों को दी राहत
दरअसल इन स्कूलों से 2024 में कुल 7200 परीक्षार्थी ने इस बार दसवी बोर्ड के लिए फार्म भरा हैं। बोर्ड ने छात्रों के भविष्य को देखते हुए इन स्कूलों को अंतिम बार एग्जाम लेने की अनुमति दी है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।