Home देश & राज्य चुनावी दौर में जाति गणना को लेकर चढ़ा सियासी पारा, BJP नेता...

चुनावी दौर में जाति गणना को लेकर चढ़ा सियासी पारा, BJP नेता सुशील मोदी के आरोपों पर तेजस्वी यादव का पलटवार

Patna News: बिहार में भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने जाति आधारित गणना की रिपोर्ट पर सवाल उठाए हैं।

0
Patna News
Patna News

Patna News: बिहार में हुई जाति आधारित गणना को लेकर सूबे का सियासी पारा एक बार फिर चढ़ता नजर आ रहा है। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील मोदी ने जाति आधारित सर्वे पर कहा है कि लालू यादव के दबाव में विशेष जातियों की संख्या बढ़ाई गई है। इसके अलावा सुशील मोदी ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान का समर्थन करते हुए कहा है कि उन्होंने सही कहा था कि यादव और मुसलमानों की संख्या बढ़ी है।

बिहार के डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने सभी आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा है कि क्या यादव पिछड़े नहीं हैं? उन्होंने ये भी कहा है कि हमारी सरकार के पास जाति गणना का वैज्ञानिक डेटा है।

जाति गणना पर बीजेपी नेता ने साधा निशाना

बिहार में संपन्न हुई जाति आधारित गणना को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। सूबे के पूर्व डिप्टी सीएम व भाजपा नेता सुशील मोदी ने भी इसको लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने केन्द्रीय गृह मंत्री के बयान का जिक्र करते हुए कहा है कि अमित शाह ने सही कहा कि यादव और मुसलमानों की संख्या बढ़ी है। 1931 के जाति गणना में यादवों की जो संख्या 12.7% थी वो अब बढ़कर 14.3% हुई है। वहीं मुस्लिमों की जो संख्या तब 14.6% थी वो आज 17.7% पर पहुंच गई है। इसके साथ ही सुशील मोदी ने राजद पर आरोप लगाते हुए कहा कि लालू यादव के दबाव में आकर विशेष जातियों की संख्या बढ़ाई गई है। सरकार द्वारा प्रस्तुत की गई अत्यंत पिछड़ों की संख्या 36% से कहीं अधिक है।

तेजस्वी यादव का पलटवार

बिहार के उपमुख्यमंत्री व राजद नेता तेजस्वी यादव ने जाति गणना के रिपोर्ट पर लगे आरोपों पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि विपक्षी किस आधार पर जाति गणना की रिपोर्ट को लेकर प्रश्न खड़ा कर रहे हैं। हमारे पास वैज्ञानिक डेटा है और विपक्ष को इस पर प्रश्न खड़ा करने के लिए पास में मजबूत आधार होने चाहिए। इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने ये भी कहा है कि वे कह रहे हैं कि पिछड़ों और अति पिछड़ों की संख्या कम और यादवों की संख्या बढ़ गई है। क्या यादव पिछड़ा नहीं है? तेजस्वी यादव के इस पलटवार को लेकर खूब सुर्खियां बन रही हैं और दावा किया जा रहा है कि आने वाले चुनावी दौर तक भी आरोप-प्रत्यारोप का ये सिलसिला चलता रहेगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version