Monday, November 18, 2024
Homeख़ास खबरेंकिन कारणों से डूबा Paytm Payment Bank! RBI के एक्शन की पूरी...

किन कारणों से डूबा Paytm Payment Bank! RBI के एक्शन की पूरी कहानी

Date:

Related stories

Paytm: Paytm Payment Bank पर जब से देश के सबसे बड़े बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया RBI ने एक्शन लेते हुए पेटीएम के अकाउंट्स पर बैन लगाया है। तब से इसकी चर्चा चारों तरफ हो रही है। वहीं, इसके ग्राहक सोच रहे हैं कि, अब उनका क्या होगा? क्योंकि पेटीएम पेमेंट्स बैंक भारत की सबसे बड़ी भुगतान कंपनियों में गिनी जाती है। लेकिन 29 फरवरी से पेटीएम डिपॉजिट, क्रेडिट ट्रांजैक्शन और फंड ट्रांसफर जैसी महत्वपूर्ण सुविधाएं बंद होने से ग्राहको को बड़ा झटका लगा।

Paytm Payment Bank ग्राहकों का क्या होगा?

जिन लोगों के कस्टमर अकाउंट, प्रीपेड टूल, वॉलेट, FASTags, NCMC कार्ड में पैसे पड़े हैं। वो लोग इस राशि के खत्म होने तक बिना किसी बैन के इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

पेटीएम पर RBI के एक्शन का बड़ा कारण

RBI ने इस बड़े एक्शन का कारण बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 35A का उल्लंघन करना बताया है। इसके साथ ही RBI मार्च 2022 में पेटीएम पेमेंट्स बैंक में नए ग्राहकों को जोड़ने से मना कर चुकी थी। इतना ही नहीं सिस्टम ऑडिट रिपोर्ट में कंपनी की तरफ से कई गैर कानूनी फैसलों की बात कही गई थी।

केवाईसी में चल रहा था खेल

रिजर्व बैंक को पेमेंट्स बैंक की ऑडिट में लॉन्ड्रिंग निरोधक कानून का उल्लंघन पाया गया। जिसमें ये पता चला कि, कंपनी ने केवाईसी (नो योर कस्टमर) में बहुत ज्यादा लापरवाही की है। ग्राहकों के दस्तावेजों की सही से जांच नहीं की गई है। मर्चेंट एकाउंट के द्वारा काफी पैसों का लेन-देन हुआ है। लेकिन ये पैसे कहां से आए इसके बारे में जानकारी नहीं सामने आ सकी है। इसके साथ ही ऐसी खबरें भी हैं कि, पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने कंपनी को लेकर कुछ ऐसे बड़े फैसले लिए जो की ठीक नहीं थे।

एक पैन कार्ड पर 1000 अकाउंट

खबरों की मानें तो1,000 से अधिक अकाउंट उपयोगकर्ताओं का खाता एक ही पैन कार्ड नंबर से जुड़ा हुआ था। आरबीआई को चिंता है कि कुछ खातों का इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग के लिए किया जा सकता है। यही वजह है कि, आरबीआई ने अपनी रिपोर्ट गृह मंत्रालय और प्रधान मंत्री कार्यालय को भेज दी है। राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ​​ने रॉयटर्स को बताया कि अगर अवैध गतिविधि का कोई सबूत मिला तो प्रवर्तन निदेशालय पेटीएम पेमेंट्स बैंक की जांच करेगा।

पेटीएम के स्टॉक में भारी गिरावट

आरबीआई के नोटिस के बाद पेटीएम के स्टॉक में भारी गिरावट आई है। दो दिनों में 36% की गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी को 2 बिलियन डॉलर का नुकसान पहुंचा है।

पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा का बड़ा बयान

पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने इस एक्शन के बाद अपने ग्राहकों के लिए एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा,

“प्रत्येक Paytmer को आपका पसंदीदा ऐप काम कर रहा है, 29 फरवरी के बाद भी हमेशा की तरह काम करता रहेगा।मैं पेटीएम टीम के प्रत्येक सदस्य के साथ आपके अथक समर्थन के लिए आपको सलाम करता हूं। हर चुनौती का एक समाधान है और हम पूर्ण अनुपालन में अपने राष्ट्र की सेवा करने के लिए ईमानदारी से प्रतिबद्ध हैं। भारत भुगतान नवाचार और वित्तीय सेवाओं में समावेशन में वैश्विक प्रशंसा जीतता रहेगा – PaytmKaro इसका सबसे बड़ा चैंपियन होगा।”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories