Atul Subhash: “वो हताहत हुआ, टॉर्चर हुआ है इसके बाद ये निर्णय लिया है।” ऐसा कहना है अतुल सुभाष के शुभचिंतकों का जो उनके आत्महत्या की खबर सुनकर उनके समस्तीपुर स्थित आवास पर पहुंचे थे। अतुल सुभाष (Atul Subhash) की आत्महत्या के बाद इस मामले में परत दर परत कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। लोग अपनी-अपनी बुद्धि-विवेक के अनुसार अतुल सुभाष सुसाइड केस (Atul Subhash Suicide Case) में अपना पक्ष रख रहे हैं। ऐसे ही एक स्थानीय व्यक्ति ने अपने अनुसार अतुल सुभाष के ससुराल पक्ष की पोल खोलते हुए कहा कि “सब प्रताड़ित किया उसके ससुराल वाले ने। चाहें बीवी हो, उसका चाचा हो, सास हो, ससुर हो सब टॉर्चर किया है।” अतुल सुभाष की आत्महत्या के बाद लोगों की प्रतिक्रिया से जुड़ा एक वीडियो (Video) भी चर्चाओं में है जिसमें सभी अपने-अपने हिस्से का पक्ष रखते नजर आ रहे हैं।
Atul Subhash के ससुराल पक्ष की खुली पोल!
गंगापुर के रहने वाले एक शख्स जिन्होंने अतुल सुभाष (Atul Subhash) को अपने थ्री व्हीलर से लगभग दो साल तक कैंपस स्कूल छोड़ा है वो इस घटना को लेकर दुखी हैं।
यहां देखें Video
शख्स का कहना है कि “अतुल सुभाष अच्छा लड़का था। किसी से ज्यादा बोल-बाल नहीं करता था। सब प्रताड़ित किया अतुल के ससुराल वालों ने। चाहें उसकी बीवी हो, उसका चाचा हो, सास हो, ससुर हो सब टॉर्चर किया है।” अतुल सुभाष को बचपन में पढ़ाने वाले शिक्षक का कहना है कि “अतुल मेधावी छात्र था, बहुत मिलनसार था। उस पर जितने भी आरोप लगे हैं, मेरे दृष्टिकोण से सभी गलत हैं। वो बहुत अच्छा बच्चा था।” राजेश कुमार वर्मा नामक एक स्थानीय व्यक्ति का कहना है कि “हमें ये सुनकर शॉक लगा। वो सज्जन बच्चा था। कभी किसी से विवाद नहीं करता था। उसने जो भी निर्णय लिया है वो बहुत हताहत और टॉर्चर होने के बाद लिया है।”
नोट– यहां संलग्न की गई वीडियो रिपोर्ट ‘यूपी तक’ के आधिकारिक यूट्यूब चैनल से जारी की गई है। इस घटना को संवाददाता शशिभूषण शर्मा ने रिपोर्ट किया है।
Atul Subhash Suicide Case में तहकीकात में जुटी पुलिस
बेंगलुरु पुलिस ने अतुल सुभाष सुसाइड केस (Atul Subhash Suicide Case) में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और अन्य तीन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा मामले दर्ज करने के बाद लगातार इस प्रकरण में तहकीकात की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही निकिता सिंघानिया, उनकी मां, भाई और चाचा से पूछताछ कर मामले की जांच को रफ्तार दी जाएगी।