Home ख़ास खबरें ‘शारीरिक निकटता, बदसलूकी..,’ सदन में घमासान के बीच BJP महिला MP Phangnon...

‘शारीरिक निकटता, बदसलूकी..,’ सदन में घमासान के बीच BJP महिला MP Phangnon Konyak ने Rahul Gandhi पर लगाए गंभीर आरोप

राज्यसभा सांसद Phangnon Konyak ने आज नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर शारीरिक निकटता और दुर्व्यवहार से जुड़े गंभीर आरोप लगाए हैं। इस पूरे प्रकरण में सांसद फान्गनॉन कोन्याक ने राज्यसभा सभापति को पत्र लिखकर उन्हें संरक्षण देने की अपील की है। वहीं बीजेपी ने प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को धक्का देने के आरोप में राहुल गांधी के खिलाफ संसद मार्ग थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

0
Phangnon Konyak
फाइल फोटो- Phangnon Konyak और Rahul Gandhi

Phangnon Konyak: ‘शारीरिक निकटता और बदसलूकी।’ ऐसे आरोप लगे हैं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर। आरोप लगाने वाली हैं नागालैंड से आने वाली BJP राज्यसभा सांसद फान्गनॉन कोन्याक। दरअसल, आज डॉ बीआर अंबेडकर (Dr BR Ambedkar) के अपमान से जुड़े मुद्दे पर हो रहे प्रदर्शन के बीच राहुल गांधी पर बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी (Pratap Sarangi) को धक्का देने के आरोप लगे। BJP महिला सांसद फान्गनॉन कोन्याक (Phangnon Konyak) का दावा है “वो भी तब मकर द्वार पर मौजूद थीं। इसी दौरान राहुल गांधी के नेतृत्व में कई सांसद आए और तभी नेता प्रतिपक्ष चिल्लाते हुए मेरे शरीर के निकट आए। उनकी बदसलूकी से मैं काफी असहज हो गई।”

BJP MP Phangnon Konyak ने Rahul Gandhi पर लगाए गंभीर आरोप

नागालैंड से आने वालीं राज्यसभा सांसद फान्गनॉन कोन्याक ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। फान्गनॉन कोन्याक (Phangnon Konyak) ने राज्यसभा के सभापति को पत्र लिखकर अपनी व्यथा कही है।

सांसद ने लिखा है कि “मैं मकर द्वार की सीढ़ी के नीचे हाथ में तख्ती लेकर खड़ी थी। सुरक्षा कर्मियों ने सांसदों की आवाजाही के लिए प्रवेश द्वार के दाहिनी ओर घेरा बनाकर रास्ता बना दिया था। अचानक, विपक्ष के नेता राहुल गांधी और पार्टी के अन्य सदस्य मेरे सामने आ गए, जबकि उनके लिए रास्ता बना हुआ था। उन्होंने ऊंची आवाज में मेरे साथ दुर्व्यवहार किया। उनकी मेरे साथ इतनी शारीरिक निकटता थी कि, एक महिला सदस्य होने के नाते मुझे बेहद असहज महसूस हुआ। मैं भारी मन से अपने लोकतांत्रिक अधिकारों की निंदा करते हुए अलग हट गई, लेकिन मुझे लगा कि किसी भी सांसद को इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए। मैं नागालैंड के एसटी समुदाय से हूं और एक महिला सदस्य हूं। मेरे सम्मान और स्वाभिमान को राहुल गांधी ने ठेस पहुंचाई है। इसलिए अध्यक्ष जी मैं आपकी सुरक्षा चाहता हूं।”

BJP ने Rahul Gandhi के खिलाफ की शिकायत!

सदन में आज धक्कामुक्की कांड होने के बाद नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। बीजेपी ने इस प्रकरण को गंभीरता से लिया है। सांसद बांसुरी स्वराज ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि “विपक्ष का रवैया न सिर्फ अशोभनीय है बल्कि आपराधिक भी है। इसीलिए हम सभी आज यहां पुलिस स्टेशन में आए हैं और शिकायत दर्ज कराई है। साफ तौर पर कहा गया है कि सुरक्षा बलों ने राहुल गांधी से बार-बार अनुरोध किया कि आपके लिए एक वैकल्पिक रास्ता बनाया गया है जिसके माध्यम से आप बहुत शांतिपूर्ण तरीके से संसद में प्रवेश कर सकते हैं। लेकिन राहुल ने अनुरोध अस्वीकार कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।”

Exit mobile version