Home देश & राज्य दिल्ली Patna News: दिल्ली से पटना जा रहा विमान हुआ हादसे का शिकार,...

Patna News: दिल्ली से पटना जा रहा विमान हुआ हादसे का शिकार, क्रू मेंबर सहित कई यात्री घायल

Patna News: कल शाम दिल्ली से पटना जा रहा एक विमान उस समय हादसे को शिकार हो गया जब वह पटना एयरपोर्ट पर लैंडिंग कर रहा था। इसके करीब 222 यात्री सवार थे। पायलट को विमान को करीब 15 मिनट तक हवा में रखना पड़ा।

0
Patna airport
Patna airport

Patna News: बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। बुधवार शाम को पटना एयरपोर्ट पर उतरने की तैयारी कर रहा एयर इंडिया का एक विमान उस समय हादसें का शिकार हो गया जब वह अपनी यात्रा खत्म कर रनवे पर लैंड कर रहा था। दरअसल जिस समय यह विमान रनवे पर लैंड कर रहा था उस समय खराब मौसम के कारण तेज तूफान विमान से जा टकराया। जिससे विमाम असंतुलित हो गया और विमान में अंदर बैठे कई यात्री घायल हो गए साथ ही कई क्रू मेंबर अचानक जमीन पर जा गिरे। बता दें कि इस विमान में करीब 222 लोग सफर कर रहे थे।

विमान में मची अफरा-तफरी

इस घटना के बाद बाद विमान में अफरा-तफरी मच गई। विमान के पायलटों के लिए भी यह अजीब सी बात थी क्योंकि इसके लिए उन्हें एटीसी से कोई जानकारी नहीं मिली थी। विमान सामान्य दिनों की तरह ही पटना रनवे पर अपनी धीमी गति में उतरने की कोशिश कर रहा था मगर तभी तेज हवा का एक झौंका विमान से टकरा गया। जिसके बाद तुरंत ही पायलटों ने विमान को ऊपर की तरफ मोड़ दिया और थोड़ी देर के लिए लैंडिंग को टाल दिया। जिसके बाद मौसम को ध्यान में रखते हुए करीब 15 मिनट तक विमान को हवा में रखा गया था।

यात्रियों के साथ क्रू मेंबर भी जमीन पर गिरे

विमान से टकराया हवा का झटका इतना तेज था कि इससे विमान के बाथरूम के दरवाजे में दरार आ गई और विमान में बैठे कई यात्री अपनी सीट से काफी ऊपर तक उछल गए। इस झटके से क्रू मेंबर भी खुद को न बचा सके। कई लोगों ने बताया कि कई क्रू मेंबर जमीन पर गिर गए। यह सब देख कर यात्रियों की सांसे रुक रही थी। वह कहते हैं कि लोगों में अफरा-तफरी मच गई। उसके बाद जब करीब 15 मिनट बाद विमान को उतारा गया तो लोगों ने राहत की सांस ली। 

DGCA ने लिया घटना का संज्ञान 

बता दें कि इस पूरी घटना का डीजीसीए ने संज्ञान लिया है और एयर इंडिया को पूरी घटना की विस्तृत रिपोर्ट भेजने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा जिस विमान में यह हादसा हुआ उसे वापस पटना लौटना था मगर फिल्हाल उसे जांच के लिए पटना एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया है।  

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version