Friday, November 22, 2024
Homeख़ास खबरेंPM Modi US Visit: अमेरिकी दौरे पर रवाना हुए प्रधानमंत्री, जाने से...

PM Modi US Visit: अमेरिकी दौरे पर रवाना हुए प्रधानमंत्री, जाने से पहले कांग्रेस को कहा- थैंक्यू, इनका भी जताया आभार

Date:

Related stories

PM Modi: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की चार दिवसीय राजकीय यात्रा पर निकल चुके हैं। उनकी इस यात्रा को ऐतिहासिक माना जा रहा है। PM मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन के न्यौते पर अमेरिका जा रहे हैं। उनकी इस यात्रा से दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूती मिलेगी। इस दौरान PM वहां कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस यात्रा पर निकलने से पहले PM मोदी ने कांग्रेस को थैंक्यू कहा। दरअसल, PM मोदी ने ट्वीट कर यूएस कांग्रेस के सदस्यों का उनका स्वागत करने के लिए धन्यवाद किया है।

PM ने ट्वीट कर कांग्रेस को कहा थैंक्यू

PM मोदी ने ट्वीट कर कहा, “कांग्रेस के सदस्यों, विचारक और अन्य लोग मेरी आगामी यूएस यात्रा को लेकर अपना उत्साह साझा कर रहे हैं इसके लिए मैं उनको धन्यवाद देता हूं, उन्होंने कहा इस तरह का उत्साह भारत-अमेरिका के संबंधो की गहराई की तरफ इशारा करता है।”

ये भी पढे़ं: Uniform Civil Code पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की तीखी प्रतिक्रिया, UCC को बताया ‘अनावश्यक, अव्यहारिक और खतरनाक ‘

PM की यात्रा को लेकर अमेरिका में उत्साह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (20 जून) को कहा कि अमेरिकी कांग्रेस के सदस्यों सहित विभिन्न क्षेत्रों के लोग अमेरिका की उनकी आगामी यात्रा को लेकर उत्साह दिखा रहे हैं और इस तरह का समर्थन भारत-अमेरिका संबंधों की गहराई दिखाता है। मोदी ने अमेरिका में भारतीय दूतावास के ट्विटर अकाउंट को टैग किया, जिसमें अमेरिकी कांग्रेस के सदस्यों, व्यापारिक नेताओं, भारतीय-अमेरिकियों सहित कई लोगों के वीडियो हैं. इसमें वे प्रधानमंत्री की यात्रा पर उनके स्वागत की तैयारी कर रहे हैं।

अमेरिका के बाद मिस्र की यात्रा पर जाएंगे PM मोदी

बता दें PM मोदी चार दिवसीय अमेरिका यात्रा पर 20 जून को रवाना हो गए हैं। उनकी ये यात्रा 21 जून से 24 जून तक रहेगी। जिसके बाद PM मोदी मिस्र की यात्रा पर जाएंगे। अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान PM मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ कई मुद्दों पर बातचीत करेंगे। इस दौरान PM मोदी वाशिंगटन डीसी में रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग एंड इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर में भारतीय मूल के लोगों को भी संबोधित करेंगे।

ये भी पढे़ं: PM Modi के अमेरिकी दौरे को लेकर जोरों पर तैयारियां, धुआंधार तरीके से होगा स्वागत, यहां जानिए सारे इवेंट्स के शेड्यूल

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Brijesh Chauhan
Brijesh Chauhanhttps://www.dnpindiahindi.in
बृजेश बीते 4 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में M.A की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर कांटेक्ट एडिटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल बृजेश DNP India में बतौर कांटेक्ट एडिटर पॉलिटिकल और स्पोर्ट्स डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories