Monday, December 23, 2024
Homeख़ास खबरेंPM Modi Assam Visit: पीएम मोदी ने दी 14,300 करोड़ की सौगात,...

PM Modi Assam Visit: पीएम मोदी ने दी 14,300 करोड़ की सौगात, बोले- ‘विकास की चर्चा से कुछ लोगों को परेशानी होती है’

Date:

Related stories

PM Modi Assam Visit: पीएम नरेंद्र मोदी आज असम दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने राज्य को हजारों करोड़ रुपए की सौगात दी। पीएम मोदी ने आज असम के गुवाहाटी में AIIMS का उद्घाटन किया। बता दें, गुवाहाटी AIIMS की आधारशिला मई 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही रखी थी। एम्स को 1120 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से तैयार किया गया है। इसके बाद उन्होंने राज्य में 3 मेडिकल कॉलेजों का भी उद्घाटन किया। साथ ही गुवाहाटी में कोकराझार, नलवारी और नगांव महाविद्यालय और चिकित्सालय का उद्घाटन किया।

पीएम मोदी ने दी बीहू की शुभकामनाएं

असम पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के लोगों को बीहू की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, ‘इस साल बीहू के अवसर पर मैं असम के लोगों के साथ रहूंगा। मैं उम्मीद करता हूं कि यह पर्व हमारे समाज में सौहार्द और भाईचारे की भावना को मजबूत करें।’

नॉर्थ-ईस्ट के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को आज एक नई ताकत मिली

नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत असम के लोगों को बीहू की शुभकामनाएं देकर की। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि- ‘आप सभी को बीहू पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। इस पावन अवसर पर असम के, नॉर्थ-ईस्ट के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को आज एक नई ताकत मिली है। आज नॉर्थ-ईस्ट को अपना पहला AIIMS मिला है और असम को तीन नए मेडिकल कॉलेज मिले हैं।’

विपक्ष पर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि, ‘हम आपके सेवक होने की भावना से काम करते हैं, इसलिए नॉर्थ ईस्ट हमें दूर भी नहीं लगता और अपनेपन का भाव भी बना रहता है। आज नॉर्थ ईस्ट में लोगों ने विकास की बागडोर आगे बढ़कर खुद संभाल ली है। भारत के विकास के मंत्र को लेकर आगे बढ़ रहे हैं।’ इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि, ‘आजकल एक नई बीमारी देखने को मिल रही है। वो शिकायत करते हैं कि दशकों तक उन्होंने भी देश पर राज किया है, लेकिन उन्हें क्रेडिट क्यों नहीं मिला। क्रेडिट के भूखे लोगों और जनता पर राज करने की भावना ने देश का बहुत अहित किया है।’

ये भी पढ़ें: CM Kejriwal on ED: सीएम केजरीवाल ने ED पर साधा निशाना, कहा- ‘ईडी लोगों को टॉर्चर कर और दबाव डालकर झूठे बयान ले रही है’

‘जनता की मुश्किलों को कम करने पर फोकस किया’

प्रधानमंत्री ने कहा कि, ‘हमने वोटबैंक के बजाय देश की जनता की मुश्किलों को कम करने पर फोकस किया। हमने लक्ष्य बनाया कि हमारी बहनों को इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़े। हमने तय किया कि किसी गरीब को, पैसे के अभाव में अपना इलाज न टालना पड़े। 2014 से पहले 10 सालों में करीब 150 मेडिकल कॉलेज ही बने थे, पिछले 9 वर्षों में हमारी सरकार में करीब 300 नए मेडिकल कॉलेज बने हैं। पिछले 9 वर्षों में देश में MBBS की सीटें भी दोगुनी बढ़कर एक लाख से अधिक हो चुकी हैं।’

Latest stories