PM Modi: सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस प्रयागराज में अगले साल शुरू होने वाले Mahakumbh 2025 का अभी से लोगों में क्रेज देखने को मिल रहा है। अभी से ही होटलों, ट्रेनों के लिए बुकिंग शुरू हो गई है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल प्रयागराज जा रहे है। जिसे लेकर सुरक्षा से लेकर सजावट तक सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। बता दें कि कल PM Modi प्रयागराज वासियों को कई बड़े तोहफे देने जा रहे है, जिसमे फ्लाईओवर, स्थायी घाट, रिवरफ्रंट सड़कें समेत कई बड़े प्रोजेक्ट शामिल है। चलिए आपको बताते है कि पीएम मोदी का पूरा शेड्यूल क्या रहने वाला है।
Mahakumbh से पहले PM Modi कल जाएंगे प्रयागराज
जारी शेड्यूल के मुताबिक पीएम मोदी कल प्रयागराज की धरती पर कदम रखेंगे। वहीं वह दोपहर करीब 12:15 बजे संगम नोज पर पूजा और दर्शन करेंगे। इसके बाद दोपहर करीब 12:40 बजे प्रधानमंत्री अक्षय वट वृक्ष की पूजा करेंगे, उसके बाद हनुमान मंदिर और सरस्वती कूप में दर्शन और पूजा करेंगे। दोपहर करीब 1:30 बजे वह महाकुंभ प्रदर्शनी स्थल का भ्रमण करेंगे। इसके बाद दोपहर करीब 2 बजे वह प्रयागराज में करीब 5500 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ करेंगे।
फ्लाईओवर, रिवरफ्रंट सड़कें समेत कई बड़े प्रोजेक्ट का करेंगे शुभारंभ
इन सब के बाद PM Modi महाकुंभ 2025 के लिए विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसमें बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने और प्रयागराज में निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए 10 नए रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) या फ्लाईओवर, स्थायी घाट और रिवरफ्रंट सड़कें जैसी विभिन्न रेल और सड़क परियोजनाएं शामिल होंगी। स्वच्छ और निर्मल गंगा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, प्रधान मंत्री गंगा नदी तक जाने वाले छोटे नालों के अवरोधन, टैपिंग, डायवर्जन और उपचार की परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे, जो नदी में अनुपचारित पानी के शून्य निर्वहन को सुनिश्चित करेगा। वह पेयजल और बिजली से संबंधित विभिन्न बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।