PM Modi Death Threat: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को केरल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, पीएम के केरल दौरे से पहले राज्य भाजपा कार्यालय में पीएम के नाम एक धमकी भरा पत्र मिला था. जिसमें पीएम को जान से मारने की घमकी दी गई थी. वहीं, केरल पुलिस ने दावा किया है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पड़ोसी से बदला लेना चाहता था आरोपी
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक कोच्चि के पुलिस कमिश्नर के. सेतु रमन ने बताया कि पुलिस ने चिट्ठी भेजने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही उन्होंने धमकी भरे पत्र भेजने के पीछे इस शख्स की मंशा का भी खुलासा किया, जो आपको हैरान कर देगी. के. सेतु रमन ने बताया कि आरोपी अपने एक दोस्त से बदला लेना चाहता था, जिसके चलते उसने पीएम के नाम घमकी भरा पत्र भेजा था. उन्होंने कहा कि आरोपी जेवियर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
Kerala | Tight security has been arranged for the Prime Minister's visit to Kochi. 2060 policemen have been deployed. As part of this, traffic control has also been imposed from 2 pm. 15,000 people are expected at the Prime Minister's roadshow and 20,000 at the Yuvam-23 event.… pic.twitter.com/iH5XoQEYjD
— ANI (@ANI) April 23, 2023
PM की सुरक्षा देखेंगे 2000 पुलिसकर्मी
वहीं, पीएम मोदी के केरल दौरे पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस कमिश्नर के. सेतु रमन ने बताया कि पीएम के दौरे को लेकर पूरी व्यवस्था कर ली गई है. ट्रैफिक को डाइवर्ट कर दिया गया है. वहीं, पीएम की सुरक्षा में 2,060 पुलिसकर्मियों तैनात किए गए हैं, जो चप्पे-चप्पे पर अपनी नजर रखेंगे.
कल केरल दौरे पर PM
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 24 अप्रैल को केरल दौरे पर रहेंगे. इस दौरे के दौरान पीएम राज्य की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद पीएम एक रोड शो करेंगे और साथ ही एक जनसभा को संबोधित करेंगे.