Saturday, November 23, 2024
Homeख़ास खबरेंRozgar Mela: युवाओं को नौकरियों की सौगात, PM मोदी ने बांटे 70...

Rozgar Mela: युवाओं को नौकरियों की सौगात, PM मोदी ने बांटे 70 हजार से ज्यादा नियुक्ति पत्र, गांधी परिवार पर साधा निशाना

Date:

Related stories

Rozgar Mela: देशभर में आज (22 जुलाई) फिर रोजगार मेले का आयोजन किया गया। देश में 44 जगहों पर ये कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली माध्यम से जुड़े। सुबह 10:30 बजे PM मोदी ने अलग-अलग विभागों और सरकारी संगठनों में नियुक्त हुए युवाओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नियुक्ति पत्र बांटे।

इस दौरान PM मोदी ने नई नौकरियां पाने वाले युवाओं को संबोधित करते हुए उन्हें बधाई दी। उन्होंने आज के दिन को ऐतिहासिक बताते हुए युवाओं से देश के हित में काम करने की अपील की।

‘देश का भविष्य हैं युवा’

युवाओं को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा कि आप सभी देश का भविष्य हैं। मैं उम्मीद करता हूं की आप देश को कुछ नया देंगे और आने वाली पीढ़ी को कुछ सिखाएंगे।

PM मोदी ने आग कहा, “आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान, जब देश विकास के पथ पर चल रहा है, सरकारी कर्मचारी के रूप में काम करने का अवसर मिलना बहुत सम्मान की बात है। इस देश के लोगों ने भारत को एक विकसित देश बनाने का संकल्प लिया है। अगले 25 साल भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।”

‘रोशन करें देश का नाम’

उन्होंने कहा कि भारत सबसे अधिक युवाओं वाला देश है। आज अन्य देश हमारी तरफ देख रहे है। हमें एक मिसाल पेश करनी है, इसके लिए आपको देश का नाम रोशन करना होगा। उन्होंने कहा कि आने वाला समय युवाओं का है। ऐसे में डिमांड भी आपकी ही रहेगी।

‘हमें आपके सहयोग की जरूरत’

उन्होंने कहा कि आज अर्थव्यवस्था के मामले में हम 5वें नंबर पर है। ये सब आसान नहीं था। बीते 9 सालों में आप जैसे युवाओं ने ही कड़ी मेहनत करके देश को इस मुकाम तक पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि जल्द भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाला है। इसके हमे आपके योगदान की जरूरत है।

गांधी परिवार पर साधा निशाना

अपने संबोधन के दौरान PM मोदी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, ” आज, भारत उन देशों में से एक है जहां बैंकिंग क्षेत्र को सबसे मजबूत माना जाता है, लेकिन 9 साल पहले यह स्थिति नहीं थी। हमारे बैंकिंग क्षेत्र ने पिछली सरकार के दौरान बड़े पैमाने पर विनाश देखा है। ”

PM मोदी ने आगे कहा, ” आज, हम डिजिटल लेनदेन करने में सक्षम हैं, लेकिन 9 साल पहले, फोन बैंकिंग 140 करोड़ लोगों के लिए नहीं थी। जो लोग एक विशिष्ट परिवार के करीबी थे, वे बैंकों को फोन करते थे और उन्हें हजारों करोड़ रुपये के ऋण प्रदान करते थे और ये ऋण कभी नहीं चुकाए जाते थे। यह ‘फोन बैंकिंग घोटाला’ पिछले वर्षों के सबसे बड़े घोटालों में से एक था। “

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Brijesh Chauhan
Brijesh Chauhanhttps://www.dnpindiahindi.in
बृजेश बीते 4 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में M.A की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर कांटेक्ट एडिटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल बृजेश DNP India में बतौर कांटेक्ट एडिटर पॉलिटिकल और स्पोर्ट्स डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories