Monday, December 23, 2024
Homeख़ास खबरेंPM Modi ने पांच राज्यों को दी Vande Bharat Train की सौगात,...

PM Modi ने पांच राज्यों को दी Vande Bharat Train की सौगात, हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, जानिए हर ट्रेन का रूट

Date:

Related stories

Vande Bharat Train: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (27 जून, मंगलवार) पांच राज्यों को एक साथ बड़ी सौगात दी हैं। उन्होंने मध्य प्रदेश के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से पांच वंदे भारत ट्रेनों हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये ट्रेनें पांच राज्यों को कवर करेंगी। जिमसें मध्य प्रदेश, बिहार, गोवा, महाराष्ट्र और कर्नाटक शामिल हैं। PM मोदी ने सभी ट्रेनों का वर्चुअल शुभारंभ किया। सुबह 10:30 बजे PM मोदी रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। वह 35 मिनट तक स्टेशन पर रूके और ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के बाद वहां से रवाना हो गए।

इन 5 ट्रेनों की दिखाई हरी झंडी

ट्रेनों को हरी झंड़ी दिखाने से पहले PM मोदी वंदे भारत एक्सप्रेस की एक बोगी के अंदर पहुंचे, जहां उन्होंने यात्रा करने वाले बच्चों और रेलवे अधिकारियों से बात की। इसके बाद उन्होंने भोपाल से जबलपुर (Bhopal-Jabalpur Vande Bharat Train), भोपाल से इंदौर (Bhopal-Indore Vande Bharat Train), पटना से रांची (Ranchi-Patna Vande Bharat Train), धारवाड़ से बेंगलुरु (Dharwad-Bangalore Vande Bharat Train) और गोवा (मडगांव) से मुंबई (Goa-Mumbai Vande Bharat Train) की वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।

कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे PM मोदी

बता दें कि इस साल के अंत में प्रध्य प्रदेश सहित कई अन्य राज्यों में चुनाव होने हैं। जिसके लिए BJP अभी से एक्टिव हो गई है। इसी कड़ी में आज PM मोदी भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ अभियान को धार देंगे। इस अभियान के तहत PM मोदी देश के 10 लाख बूथों पर भाजपा कार्यकर्ताओं को वर्चुअली संबोधित करेंगे। इस दौरान PM मोदी BJP कार्यकर्ताओं को बूथ विजय का मंत्र देंगे।

ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: बृजभूषण के खिलाफ पहलवानों का नया ऐलान, अब सड़कों पर नहीं होगा दंगल, कोर्ट में होगी लड़ाई

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Brijesh Chauhan
Brijesh Chauhanhttps://www.dnpindiahindi.in
बृजेश बीते 4 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में M.A की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर कांटेक्ट एडिटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल बृजेश DNP India में बतौर कांटेक्ट एडिटर पॉलिटिकल और स्पोर्ट्स डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories