Home ख़ास खबरें PM Modi: पीएम मोदी ने गुजरात के लोगों को दी बड़ी सौगात,...

PM Modi: पीएम मोदी ने गुजरात के लोगों को दी बड़ी सौगात, सुदर्शन सेतु का किया उद्घाटन, जानें खासियत

0
PM Modi

PM Modi: पीएम मोदी अभी गुजरात के दौरे पर है। बता दें कि PM Modi ने आज गुजरात के द्वारका में भारत के सबसे लंबे केबल-आधारित पुल का उद्घाटन किया। ओखा और बेयच द्वारका द्वीप को जोड़ने वाले सुदर्शन सेतु का निर्माण 979 करोड़ रूपये की लागत से किया गया है। पीएम मोदी ने अक्टूबर 2017 में 2.3 किमी लंबे पुल की आधारशिला रखते हुए कहा था कि यह पुराने और नए द्वारका के बीच एक कड़ी के रूप में काम करेगा।

PM Modi गुजरात के पहले एम्स का करेंगे उद्घाटन

बता दें कि PM Modi आज दोपहर राजकोट में गुजरात के पहले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का भी उद्घाटन करेंगे। राजकोट एम्स के अलावा, प्रधानमंत्री आंध्र प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में चार अन्य नवनिर्मित एम्स का भी उद्घाटन करेंगे। राजकोट सहित पांच सुपर-स्पेशियलिटी अस्पतालों का निर्माण केंद्र द्वारा 6300 करोड़ रूपये की लागत से किया गया है।

क्या है सुदर्शन सेतु ब्रिज की खासियत

PM Modi
Sudarshan Setu

●इसमें फुटपाथ के ऊपरी हिस्से पर सौर पैनल भी लगाए गए हैं, जिससे एक मेगावाट बिजली पैदा होती है।

●पुल के निर्माण से पहले, तीर्थयात्रियों को बेट द्वारका तक पहुंचने के लिए नाव परिवहन पर निर्भर रहना पड़ता था। यह पुल देवभूमि द्वारका के प्रमुख पर्यटक आकर्षण के रूप में भी काम करेगा।

●यह लगभग 2.32 किलोमीटर का देश का सबसे लंबा केबल-आधारित पुल है।

●यह पुल करीब 980 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है।

Exit mobile version