Home देश & राज्य Rozgar Mela: PM मोदी ने 71 हजार युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र,...

Rozgar Mela: PM मोदी ने 71 हजार युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र, कहा- ‘भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद की संभावना खत्म’

0
Rozgar Mela
Rozgar Mela

Rozgar Mela: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘प्रधानमंत्री रोजगार मेला’ के तहत सरकारी विभागों में नव नियुक्त 71,206 युवाओं को नियुक्ति-पत्र प्रदान किए। उन्होंने इन युवाओं को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि आप सभी को ये नियुक्ति पत्र कड़ी मेहनत से मिला है इसके लिए मैं आपको और आपके परिवार को बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि सरकार ने भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाया है। जिससे भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद खत्म हुआ है। ये नियुक्तियां केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों के साथ-साथ राज्य सरकारों व केंद्र शासित प्रदेशों में भी हुई हैं।

ये भी पढ़ें: Punjab News: जालंधर की जीत से उत्साहित AAP का अगला निशाना निगम चुनाव, जल्द हो सकता है कार्पोरेशन चुनावों का ऐलान

पारदर्शी और निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया हमारी प्राथमिकता

उन्होंने कहा कि रोजगार मेला युवाओं को सशक्त बनाने और राष्ट्रीय विकास में उनकी भागीदारी को मजबूत करने का हमारा प्रयास है। उन्होंने कहा, ‘आज 70 हजार से अधिक युवाओं को भारत सरकार के विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र मिल रहा है। उन्होंने कहा, ‘पिछले नौ वर्षों में भारत सरकार ने सरकारी भर्ती प्रक्रिया को ज्यादा तेज करने, ज्यादा पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने को भी प्राथमिकता दी है। आज आवेदन करने से लेकर नतीजे आने तक की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन हो गई है।’

‘भाई-भतीजावाद की संभावना खत्म’

पीएम मोदी ने कहा कि आज दस्तावेजों को स्व-सत्यापित (सेल्फ अटेस्ट) करना भी पर्याप्त होता है और ‘ग्रुप सी’ और ‘ग्रुप डी’ के पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार भी खत्म हो गए हैं. उन्होंने कहा, ‘इन सारे प्रयासों से भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद खत्म हुआ है।’बता दें कि ये आयोजन देशभर में 45 स्थानों पर किया गया। जहां युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। रोजगार मेला, रोजगार सृजन को उच्च प्राथमिकता देने के प्रति प्रधानमंत्री के संकल्प को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

ये भी पढ़ें: Karnataka में कांग्रेस की शानदार जीत के बाद CM को लेकर सस्पेंस बरकरार, इन दो नामों के बीच चल रही कांटे की टक्कर

Exit mobile version