Home पॉलिटिक्स Chhattisgarh Assembly Election 2023: ‘बताओ कक्का, कहां गया हमारा मक्का’ छत्तीसगढ़ की...

Chhattisgarh Assembly Election 2023: ‘बताओ कक्का, कहां गया हमारा मक्का’ छत्तीसगढ़ की रैली में PM मोदी का कांग्रेस पर वार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांकेर में जनसभा करते हुए तेंदूपत्ता खरीदी को लेकर बड़ी घोषणा की है। पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में तेंदूपत्ता की खरीदी पर बोनस दिया जाएगा। साथ ही, पीएम मोदी ने कहा कि प्रदेश में मोटे अनाज की खरीदी पर उचित दाम मिलेगा।

0

Chhattisgarh Assembly Election 2023: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के Kanker में जनसभा करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ”जिन किसानों की जमीन ली गई थी, वो बस्तर के किसान पूछ रहे हैं बताओ कक्का, कहां गया हमारा मक्का। ऐसे धोखे को फिर से आप मौका दे सकते हैं? मै आपको विश्वास दिलाता हूं कि BJP सरकार बनते ही तेंदूपत्ता खरीद बोनस और दूसरी सुविधाओं का विस्तार होगा। आज देश भर के 90 वनोपज MSP के दायरे में हैं।”

Chhattisgarh Assembly Election 2023: पीएम मोदी का कांग्रेस पर वार

आपको बता दें कि कांकेर में सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री Narendra Modi ने सत्ताधारी दल पर हमला बोलते हुए कहा कि ”कांग्रेस के इन 5 सालो में सिर्फ उनके नेताओं के बंगला और कारों का विकास हुआ है। कांकेर के लोगों को कांग्रेस ने क्या दिया? कांग्रेस ने बीमार अस्पताल, बदहाल स्कूल कॉलेज दिए हैं। हत्या, बलात्कार, हिंसा यही मिला है। बस्तर सहित पूरा Chhattisgarh कह रहा है… आऊ नहीं साहिबो बदल के रहिबो।” मालूम हो कि Prime Minister प्रधानमंत्री मोदी 2 नवंबर को छत्तीसगढ़ के कांकेर दौरे पर हैं। वे यहां गोविंदपुर मैदान में स्टार प्रचारक के रूप में संकल्प महारैली (Vijay Sankalp Rally) के साथ चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने मंच से ये बातें कही हैं।

Chhattisgarh Assembly Election 2023: 3 दिसंबर को आएंगे नतीजे

आपको बता दें कि 90 विधानसभा सीट वाली छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव (Assembly election, 2023) के लिए वोटिंग होंगे। प्रदेश में पहले चरण के लिए 7 नवंबर को मतदान होगा। इस दिन 20 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। वहीं बाकी बची हुई सीटों पर 17 नवंबर को वोटिंग होंगे। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। बहरहाल, विधानसभा चुनाव में चुनाव प्रचार का दौर शुरू है। छत्तीसगढ़ में सभी राजनीतिक दलों ने जीत के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है। हर कोई जीत की उम्मीद लिए जनता के सामने वादों की झड़ी लगा रहे हैं। वहीं, जीत-हार का फैसला 3 दिसंबर को होगा। जानकारी हो कि 2018 में हुए छत्तीसगढ़ Assembly Election में कांग्रेस ने विधानसभा की 90 सीटों में से 67 पर जीत दर्ज की थी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version