PM Modi in Telangana: पीएम नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार को तेलंगाना के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही पीएम मोदी ने हैदराबाद में करीब 13,500 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम केसीआर पर जमकर निशाना साधा।
‘केंद्रीय बजट में तेलंगाना के लिए 600 करोड़ रुपए’
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि- ‘तेलंगाना के विकास को लेकर… तेलंगाना के लोगों के विकास को लेकर जो सपना आपने देखा था उसको पूरा करना केंद्र की NDA सरकार अपना कर्तव्य समझती है। हम ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मॉडल को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। बीते 9 वर्षों के दौरान हैदराबाद में करीब 70 किलोमीटर का मेट्रो नेटवर्क बनाया गया है। हैदराबाद के मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम (MMTS) प्रोजेक्ट पर भी तेजी से काम हुआ है। MMTS का तेजी से विस्तार हो इसके लिए इस वर्ष के केंद्रीय बजट में तेलंगाना के लिए 600 करोड़ रुपये रखे गए हैं।’
The NDA Government at the Centre will do everything possible for Telangana’s progress. pic.twitter.com/5VsOJ7usqI
— Narendra Modi (@narendramodi) April 8, 2023
ये भी पढ़ें: Savita Punia Marriage: भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सविता ने NRI अंकित संग लिए सात फेरे
‘नेशनल हाईवे की लंबानी दोगुनी’
पीएम मोदी ने कहा कि- ‘रेलवे के साथ-साथ तेलंगाना में हाईवे का नेटवर्क भी तेजी से विकसित किया जा रहा है। केंद्र सरकार के निरंतर प्रयास की वजह से आज तेलंगाना में नेशनल हाइवे की लंबाई दोगुनी हो चुकी है। साल 2014 में यहां करीब 2500 किलोमीटर लंबा नेशनल हाईवे था जो आज बढ़ कर 5,000 किलोमीटर पहुंच गई है। इस समय भी तेलंगाना के विकास के लिए 60 हजार करोड़ रुपये के रोड प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है जिसमें ‘गेम चेंजर’ हैदराबाद रिंग रोड भी शामिल है।’
సికింద్రాబాద్-తిరుపతిల మధ్య అనుసంధానతను మెరుగుపరిచే వందే భారత్ ఎక్స్ప్రెస్ను ప్రారంభించాను. ఈ సందర్భంగా తెలంగాణ,ఆంధ్రప్రదేశ్ రాష్ట్ర ప్రజలకు అభినందనలు తెలియజేస్తున్నాను. pic.twitter.com/cKytJ0jVic
— Narendra Modi (@narendramodi) April 8, 2023
‘मुझे एक बात की बहुत पीड़ा है’
उद्घाटन के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने तेलंगाना की केसीआर सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि- ‘तेलंगाना को AIIMS देने का सौभाग्य भी हमारी सरकार को ही मिला है। हालांकि केंद्र सरकार की इन कोशिशों के बीच मुझे एक बात की बहुत पीड़ा है… बहुत दुःख, बहुत दर्द होता है। केंद्र के ज्यादातर प्रोजेक्ट्स में राज्य सरकार से सहयोग ना मिलने के कारण हर प्रोजेक्ट में देरी हो रही है और इस से नुकसान आप लोगों का हो रहा है। मेरा राज्य सरकार से आग्रह है कि वो विकास से जुड़े किसी कार्य में कोई बाधा ना आने दे।’
हमने देशभर में डिजिटल पेमेंट की व्यवस्था बढ़ाई है, आखिर ये पहले क्यों नहीं हो पाता था?
इसलिए नहीं हो पाता था क्योंकि परिवारवादी ताकतें व्यवस्था पर… सिस्टम पर अपना कंट्रोल छोड़ना नहीं चाहती थीं।
– पीएम @narendramodi
पूरा देखें: https://t.co/xtdVhFPUfU pic.twitter.com/4Rr8HDb9BP
— BJP (@BJP4India) April 8, 2023
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi ने एक बार फिर PM Modi से पूछा सवाल, ‘हाथ’ का साथ छोड़ने वाले नेताओं पर भी कसा तंज
केसीआर पर साधा निशाना
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परिवारवाद और भ्रष्टाचार को लेकर केसीआर सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि- ‘आज के नए भारत में देशवासियों की आशाओं को पूरा करना हमारी प्राथमिकता है लेकिन कुछ मुट्ठी भर लोग विकास के इन कार्यों से बहुत बौखलाए हुए हैं। ऐसे लोग जो परिवारवाद, भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार को पोषित करते रहे उन्हें ईमानदारी से काम करने वालों से परेशानी हो रही है। ऐसे लोगों को देश के हित और समाज के भले से कोई लेना देना नहीं है, ऐसे लोग केवल अपने कुनबे को फलता-फूलता देखना पसंद करते हैं। तेलंगाना को ऐसे लोगों से बहुत सतर्क रहना है।’
मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार की जड़ पर प्रहार किया
उन्होंने कहा कि- ‘इस से इनके तीन मतलब सिद्ध होते थे। पहला इनके ही परिवार की जय जयकार होती रहे। दूसरा करप्शन का पैसा इनके परिवार के पास ही आता रहे। तीसरा जो पैसे गरीब के लिए भेजे जाते हैं वो इनके भ्रष्ट इको-सिस्टम में बांटने के काम आ जाए। लेकिन आज मोदी ने भ्रष्टाचार की जड़ पर ही प्रहार कर दिया है। हमने देशभर में डिजिटल पेमेंट की व्यवस्था बढ़ाई है लेकिन ऐसा पहले क्यों नहीं हुआ? इसलिए नहीं हुआ क्योंकि परिवारवादी ताकतें व्यवस्था पर सिस्टम पर अपना कंट्रोल छोड़ना नहीं चाहती थीं। किस लाभार्थी को क्या लाभ मिले, कितना मिले ये नियंत्रण ये परिवारवादी अपने पास ही रखना चाहते थे।
I congratulate people of Telangana for these projects geared towards development and infra building in the state.
Vande Bharat Express represents a convergence of Faith, Modernity, Technology and Tourism!
– PM @narendramodi
Watch full video:https://t.co/kMzpcX2Olq pic.twitter.com/h8DUocNv2V
— BJP (@BJP4India) April 8, 2023