Friday, November 22, 2024
Homeदेश & राज्यदिल्लीFM Transmitters: PM मोदी ने देश को दी 91 FM ट्रांसमीटर्स की...

FM Transmitters: PM मोदी ने देश को दी 91 FM ट्रांसमीटर्स की सौगात, बोले- रेडियो ने दिया मुझे आपसे जुड़ने का मौका

Date:

Related stories

PM Modi के Mann Ki Baat का 100 वां एपिसोड होगा खास, जारी होगा 100 रुपए का सिक्का…जानें खासियत

इस महीने 30 अप्रैल को पीएम मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम मन की बात एक खास उपलब्धि हासिल करने वाला है। इस दिन ये कार्यक्रम अपने 100 एपीसोड पूरे करने वाला है।

Mann ki Baat का 99वां एपिसोड, PM Modi बोले- ‘पूरे देश में एक पॉलिसी पर हो रहा काम’

PM Mann ki Baat आज रविवार 26 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जनता से सीधे जुड़ने के माध्यम ‘मन की बात’ का 99 वें एपीसोड को संबोधित किया। केंद्र सरकार देश में अंगदान जैसे यज्ञ को प्रोत्साहित करने के लिए पूरे देश में एक जैसी नीति लाने की ओर बढ़ रही है।

91 FM Transmitters: भारत में रेडियो कनेक्टिविटी बढ़ाने के उद्देश्य से PM नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 91 FM ट्रांसमीटरों का उद्घाटन किया। ये सभी ट्रांसमीटर 18 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हुए हैं। जो सीमावर्ती क्षेत्रों और आकांक्षी जिलों में एफएम रेडियो संपर्क को बढ़ावा देंगे।

अपने संबोधन में PM ने कहा कि आज ऑल इंडिया रेडियो की FM सेवा का ये विस्तार ऑल इंडिया FM बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। ऑल इंडिया रेडियो के 91 FM ट्रांसमिशन की ये शुरुआत देश के 85 जिलों के 2 करोड़ लोगों के लिए उपहार की तरह है।

 

टेक रेवोल्यूशन ने बढ़ाया रेडियो का दायरा

उन्होंने कहा कि तकनीकी क्रांति ने रेडियो और FM को एक नए तरीके से आकार दिया है। बीते वर्षों में देश में जो टेक रेवोल्यूशन हुए हैं उसने रेडियो और FM को नए अवतार में गढ़ा है।
उन्होंने कहा कि रेडियो अप्रचलित नहीं हुआ है। ऑनलाइन एफएम और पोडकास्ट के जरिए यह एक नए अवतार में आ गया है। डिजिटल इंडिया ने इसे नए श्रोता दिए हैं। आज डीटीएच सेवाओं पर कई शिक्षा पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं। एफएम रेडियो और डीटीएच दोनों ने डिजिटल इंडिया के भविष्य के लिए एक खिड़की दिखाई है।

PM ने कहा कि जब भी कनेक्टिविटी की बात आती है तो लोग अक्सर रोड, रेल, एयरपोर्ट के बारे में सोचते हैं। लेकिन हमारी सरकार ने फिजिकल कनेक्टिविटी के साथ-साथ सोशल कनेक्टिविटी को बढ़ाने पर भी काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार कल्चरल कनेक्टिविटी और इंटलेक्चुअल कनेक्टिविटी को भी मजबूत कर रही है।

रेडियो ने दिया मुझे आपसे जुड़ने का मौका

PM ने कहा कि कुछ दिनों बाद मैं रेडियो पर ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड को संबोधित करूंगा। ‘मन की बात’ का ये अनुभव, देशवासियों से इस तरह का भावनात्मक जुड़ाव, रेडियो के माध्यम से ही संभव हुआ। इसके जरिए मैं देशवासियों की ताकत और सामूहिक कर्तव्य की शक्ति से जुड़ पाया हूं और उन तक अपनी बात पहुंचाई है।

ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे ने Eknath Shinde को लेकर दिया ऐसा बयान की मच गया बवाल, CM ने भी किया जोरदार पलटवार

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories