PM Modi Karnataka Visit: आज एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के दौरे पर पहुंचे। कर्नाटक के मांडया में आज पीएम मोदी ने करीब 2 किमी लंबा रोड शो किया। इस रोड शो के बाद पीएम मोदी ने राज्य में 16000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। बैंगलुरु-मैसुरु एक्सप्रेसवे के लोकार्पण के साथ ही पीएम ने 4130 करोड़ की मैसुरु-खुशालनगर चारलेन राजमार्ग की आधारशिला भी रख दी। जिसकी लंबाई 92 किमी होगी। पीएम ने आईआईटी धारवाड़ को भी देश को समर्पित किया।
बैंगलुरु-मैसुरु एक्सप्रेसवे का किया लोकार्पण
मांडया में आज पीएम मोदी ने करीब 2 किमी लंबा रोड शो किया। रोड शो के दौरान सड़क के दोनों ओर हजारों लोगों की भारी भीड़ जमा थी। जो रोड शो के दौरान पीएम मोदी पर पूरे रास्ते फूलों की वारिश कर रही थी। पीएम मोदी ने भी लोगों को निराश नहीं किया और गाड़ी से बाहर निकलकर भीड़ का अभिवादन किया। इसके बाद एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने बैंगलुरु-मैसुरु एक्सप्रेसवे का लोकार्पण किया।
ये भी पढ़ें:Bengaluru-Mysuru Expressway: अब महज 75 मिनट में पहुंचेंगे बेंगलुरु से मैसूर, PM Modi आज करेंगे लोकार्पण
जानें क्यों हैं विरोधी टेंशन में
पीएम के मांडया में रोड शो ने विपक्षियों की टेंशन बढ़ा दी है। इस साल मई में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुए कर्नाटक के इस मांडया शहर की राजनीतिक अहमियत बढ़ जाती है। इसलिए पीएम की मांडया में उपस्थिति कर्नाटक के चुनावी रणनीतिक दृष्टिकोंण के रुप से महत्वपूर्ण है। यह जिला पुराने मैसूर का हिस्सा रहा है। जिस पर राज्य की JDS(S) जिले की 7 विधानसभा सीटों में से 6 पर कब्जा रहा है। राजनीतिक हिसाब से यह JDS(S) का गढ़ रहा है। भाजपा ने चूंकि 2019 के उपचुनाव में यहां की केआर पेट विधानसभा सीट जीतकर JDS(S) के पारंपरिक गढ़ में सेंधमारी की थी। इसीलिए पीएम मोदी का मांडया को चुनना और रोड शो करना, विरोधियों की टेंशन का कारण बन गया है।
ये भी पढ़ें: Land For Job Scam Case: Lalu Yadav की बढ़ी मुश्किलें, अब तेजस्वी के पास पहुंची CBI