Saturday, November 23, 2024
Homeख़ास खबरेंPM Modi की मंत्रियों के साथ मैराथन बैठक, कहा- 'बोलने से परहेज...

PM Modi की मंत्रियों के साथ मैराथन बैठक, कहा- ‘बोलने से परहेज करें, विवादित बयानों से बचें’

Date:

Related stories

PM Modi: देश में लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) की तारीखों का ऐलान अगले कुछ दिनों में हो सकता है। भारतीय जनता पार्टी यानी भाजपा (BJP) अपनी तरफ से चुनावी तैयारियों में पूरी ताकत झौंक रही है।

ऐसे में रविवार को पीएम मोदी (PM Modi) ने अपनी मंत्रिपरिषद के साथ अहम बैठक की। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल की ये संभवता अंतिम बैठक थी। ऐसे में पीएम मोदी ने अपने मंत्रियों को खास सलाह दी। आगे खबर में जानिए क्या है इसकी पूरी डिटेल।

PM Modi की मंत्रियों के साथ अहम बैठक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिकि, पीएम मोदी ने अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ लगभग 11 घंटे से अधिक की मैराथन बैठकी की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब भी बोले, सोच समझकर बोले। उन्होंने अपने मंत्रियों को सलाह देते हुए कहा कि किसी भी तरह का विवादित बयान न दें, जो कि चुनाव में पार्टी के लिए परेशानी बढ़ाने वाला हो।

अगर बोलना है तो सरकार की योजनाओं पर बोले-PM Modi

रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी ने मंत्रियों से कहा कि वह बोलने से परहेज करें, अगर बोलना है तो सरकार की योजनाओं पर बोले। उन्होंने मंत्रियों से डीपफेक से सावधान रहने को कहा और डिजिटल परेशानी पर भी बात की। उन्होंने कैबिनेट में शामिल राज्यसभा सांसदों से आने वाले लोकसभा चुनाव में लड़ने के लिए भी कहा।

विकसित भारत 2047 पर भी चर्चा

इसके अलावा पीएम मोदी ने मंत्रियों के साथ बैठक में ‘विकसित भारत 2047’ के मसले पर भी चर्चा की। पीएम मोदी ने कहा कि इस साल जो जून में बजट पेश होगा, उसमें विकसित भारत की रुपरेखा नजर आनी चाहिए। इस दौरान प्रमुख सचिवों ने पीएम मोदी को प्रजेटेशन दिखाई।

साथ ही बैठक में सरकार की विभिन्न योजनाओं और बीते 5 साल के दौरान सरकार के कामकाज पर भी चर्चा हुई। वहीं, बताया जा रहा है कि बैठक में मई में नई सरकार के बनने के बाद तुरंत उठाए जाने वाले कदमों के लिए 100 दिनों के एजेंडे पर भी चर्चा की गई।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories