PM Modi: लोक सभा चुनाव 2024 के परिणाम जारी हो गए हैं। इसके तहत पीएम मोदी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने बहुमत का आंकड़ा पार कर 272 से ज्यादा सीटें जीत ली है और वे सरकार बनाने की तैयारी में है।
जानकारी के अनुसार जल्द ही मोदी 3.0 का आगाज होने वाला है और वे 8 जून को लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ ले सकते हैं। खबरों की मानें तो नए मंत्रिमंडल में चेहरों और सहयोगी दलों से बातचीत व बैठकों का दौर तेज हो गया है और जल्द ही सहयोगी दलों के समर्थन से पीएम मोदी शपथ ले कर केन्द्र में एनडीए की सरकार बना सकते हैं।
रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में PM Modi
पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही एक और रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करेंगे। दरअसल वे पूर्व पीएम जवाहर लाल नेहरू के बाद देश के दूसरे ऐसे पीएम बनेंगे जिन्हें तीसरी बार कार्यकाल मिलेगा। इससे पहले पंडित नेहरू 1952, 1957 व 1962 के लोक सभा चुनाव में लगातार तीन बार पीएम पद की शपथ ले चुके हैं।
बैठकों का दौर जारी
केन्द्र में पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए बैठकों का दौर जारी है। जानकारी के अनुसार आज शाम एनडीए घटक दलों के साथ भाजपा के सभी शीर्ष नेताओं की बैठक होनी है जिसमें पीएम मोदी को संसदीय दल का नेता चुनने के लिए प्रस्ताव पेश किया जा सकता है। इसमें सहयोगी दलों के रूप में प्रमुख रूप से जेडीयू, टीडीपी, हम, लोजपा, सुभासपा, जेडीएस व शिवसेना (शिंदे गुट) पर सबकी नजरें कामय हैं।
क्या है NDA का सियासी समीकरण?
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (NDA) की बात करें तो इसमें सबसे बड़े दल के रूप में भारतीय जनता पार्टी (BJP) फिर नेशनल पार्टी (NPP), अखिल झारखंड छात्र संघ (AJSUP), अखिल भारतीय एन.आर. कांग्रेस (AINRC), अपना दल (सोनेलाल), असम गण परिषद, हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (HSPDP), इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (IPFT), जनता दल (सेक्युलर) (JDS), जनता दल (यूनाइटेड) (JDU), लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास), जन सेना पार्टी (JSP), निषाद पार्टी (NP), सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) व तमिल मनीला कांग्रेस (मूपनार) (TMCM) जैसे सहयोगी दल हैं।
NDA में शामिल इन राजनीतिक दलों के सियासी समीकरण की बात करें तो भाजपा को 240 लोक सभा सीटों पर जीत मिली है। वहीं जेडीयू 12 सीटों पर तो टीडीपी 16 सीट, लोजपा 5 सीट, हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा 1 सीट, शिवसेना (शिंदे गुट) 7 सीट, जनसेना पार्टी 2 सीट, असम गण परिषद 1 सीट व राष्ट्रीय लोक दल को 2 सीटों पर जीत मिली है। ऐसे में कुल सीटों की बात करें तो एनडीए बहुमत के आंकड़े यानी 273 सीट को पार करता नजर आ रहा है। ऐसे में इस सियासी समीकरण के साथ एनडीए की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बन सकेगी।