Home देश & राज्य Independence Day 2024 पर एक बार फिर ड्रेसिंग स्टाइल से छाए PM...

Independence Day 2024 पर एक बार फिर ड्रेसिंग स्टाइल से छाए PM Modi, जानिए लहरिया पगड़ी और लुक की खासियत

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 11वीं बार राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए नजर आए और एक बार फिर अपनी ड्रेसिंग सेंस की वजह से सुर्खियों में हैं। हर बार की तरह उनका लुक खास रहा और उनकी पगड़ी ने पूरी की पूरी लाइमलाइट बटोर ली।

0
PM Modi
PM Modi

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किला से 11वीं बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशवासियों को संबोधित किया। हर बार की तरह एक बार फिर वह अपनी ड्रेसिंग सेंस और साफे की वजह से चर्चा में रहे। हर बार से हटके एक बार फिर उनका लुक रहा और पूरी की पूरी लाइमलाइट उनकी लहरिया प्रिंट पगड़ी में बटोर ली है। कलरफुल राजस्थानी लहरिया पगड़ी में उनका अंदाज देखने लायक था। एक बार फिर रंगीन साफा पहनकर पीएम मोदी अपनी ड्रेसिंग सेंस से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहे। आइए देखते हैं इस बार लुक में क्या रहा खास।

क्या पगड़ी का है भगवान राम से संबंध

जहां तक PM Modi के इस लुक की बात करें तो उन्होंने परंपरा को बरकरार रखते हुए अपने साफे को अलग टच देते हुए नजर आए। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपनी पगड़ी में हर बार वह हटके ट्विस्ट देते हैं और इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया। केसरिया पीले एवं हरे रंग के साफे को उन्होंने स्टाइल किया और उनकी यह पगड़ी वाकई काफी खूबसूरत है और उन पर खूब जच रही है। इस साफे को उन्होंने जिस तरह बांधा वह राजस्थानी लहरिया प्रिंट की पगड़ी की खूबसूरती बढ़ाने के लिए काफी है।

पगड़ी की खासियत

रिपोर्ट्स के मुताबिक केसरिया रंग भगवान राम को प्रिय है और भगवान राम की भक्ति और श्रद्धा को दर्शाने के लिए पीएम मोदी ने इस रंग को चुना है। जहां लहरिया प्रिंट की बात करें तो राजस्थान की यह पारंपरिक डिजाइन है और उनकी यह पगड़ी राजस्थानी परंपरा से प्रेरित है। खास बात यह है कि यह रंग देश की विविधता और एकता का प्रतीक है।

लुक में क्या रहा खास

वही उनके लुक की बात करें तो साफे अलावा पीएम मोदी ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए सफेद कुर्ते को चूड़ीदार सफेद पजामे के साथ स्टाइल करते हुए नजर आए। इसे अलग टच देने के लिए उन्होंने हल्के नीले रंग का बंद गला जैकेट पहना जो उनके लुक में खास ट्विस्ट देने के लिए काफी है। पारंपरिक कुर्ता-चूड़ीदार और जैकेट के साथ एक बार फिर पीएम मोदी ने अपनी सादगी से लोगों को रूबरू करवाया और उन्होंने दिखा दिया कि उनका फैशन खास होता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version