PM Modi: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के मतदान में महज कुछ ही दिन बाकी रह गए है। सभी पार्टियों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी ने एनआई से बातचीत के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की। इसी बीच पीएम ने एआई(AI) को लेकर भी एक बड़ी बात कही। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि हमने अगले 25 बर्षों के लिए भारत की रणनीति तैयार करने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद ली है। गौरतलब है कि पीएम मोदी ने 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य रखा है।
PM Modi ने क्या कहा?
इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि महत्वाकांक्षी 2047 विकसित भारत परियोजना पर पिछले 2 सालों से चल रहा है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद चुने जाने पर पहले 100 दिनों का एक लक्ष्य भी निर्धारित किया है। 2047 तक विकसित भारत पर पीएम मोदी ने कहा “कई साल तक मैंने देश की यूनिवर्सिटी से संपर्क में रहा। मैंने अलग-अलग NGO से संपर्क किया। 15-20 लाख लोगों ने अपने इनपुट दिए। फिर मैंने AI की मदद ली। इस पर काम करने के लिए हर डिपार्टमेंट में अधिकारियों की एक डेडिकेटेड टीम बनाई गई है। मैं भी उनके साथ बैठा। मीटिंग में टीम ने दो से ढाई घंटे तक प्रेजेंटेशन दिया। काम शुरू हो गया है।”
पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
एएनआई से बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि “दुर्भाग्य से आजकल हम देखते हैं कि एक शब्द के प्रति कोई प्रतिबद्धता और जिम्मेदारी नहीं है। आपने किसी नेता के पुराने वीडियो घूमते हुए देखे होंगे, जहां उनके हर विचार विरोधाभासी होते हैं। जब लोग यह देखते हैं तो उन्हें लगता है कि यह नेता जनता की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश कर रहा है. हाल ही में, मैंने एक राजनेता को यह कहते हुए सुना, “एक झटके में गरीबी हटा दूंगा”। जिनको 5-6 दशक तक सत्ता में रहने का मौका मिला, वो जब ऐसा कहते हैं तो देश सोचता है कि ये आदमी क्या कह रहा है”।