PM Modi Punjab Visit: 3 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (PEC) में आने वाले हैं और ऐसे में इस कार्यक्रम को लेकर पंजाब पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कोई भी लापरवाही ना हो इसका खास ख्याल रखा जा रहा है और कार्यक्रम स्थल के आसपास कोई भी चूक ना हो इस बात का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सभी तैयारियों का जायजा पुलिस प्रशासन की ओर से किया जा रहा है। पीएम मोदी सेक्टर 12 में स्थित पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज में पहुंचेंगे और ऐसे में चंडीगढ़ और मोहाली पुलिस ने नयागांव स्थित गेस्ट हाउस होटल, हॉस्टल की विशेष जांच की है। आईए जानते हैं पूरी खबर विस्तार से।
PM Modi Punjab Visit में सुरक्षा को लेकर खास इंतजाम
पुलिस एक भी चूक नहीं होने देना चाहती है इसलिए हर एक जगह की बारीकी से छानबीन कर रही है ताकि कोई भी अप्रिय घटना ना हो। इसके अलावा आने वाले सभी गेस्ट के डिटेल्स की भी जांच कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक राजिंदरा पार्क में पीएम मोदी का स्पेशल विमान उतरेगा और फिर वहां से वह सड़क मार्ग के जरिए पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचेंगे। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों की मीटिंग हो चुकी है और ऐसे में 24 घंटे पहले से अर्ध सैनिक बलों को तैनात किया जाएगा। वहीं पुलिस पूरी तरह से सतर्क है और ऐसे में सरकारी अस्पतालों में भी विशेष व्यवस्था की गई है।
PM Modi Punjab Visit का क्या है मकसद और पुलिस का इंतजाम
यहां जरूरत पड़े पर कोई भी परेशानी ना हो और ऐसे में पुलिस हाई अलर्ट पर है। हर नाकेबंदी पर चेकिंग हो रही है। हेलीपैड के आसपास सुरक्षा का खास ख्याल रखा गया है। यहां दिल्ली से सुरक्षा एजेंसी को बुलाया गया है ताकि पीएम मोदी के दौर में कोई भी चूक ना हो सके। मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री का यह चंडीगढ़ दौरा आपराधिक कानून की समीक्षा को लेकर है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।