PM Modi: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर पहुंचे चुके हैं। मंगलवार रात करीब 10 बजे PM मोदी न्यूयॉर्क के जेकेएफ एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। इस दौरान उनके स्वागत में रेड कार्पेट बिछाई गई थी। अमेरिका के चीफ प्रोटोकॉल ऑफिसर रूफस गिफर्ड ने एयरपोर्ट पर उन्हें रिसीव किया। PM मोदी 23 जून तक अमेरिका का यात्रा पर रहेंगे। इसके बाद वे 24 जून को मिस्र की यात्रा पर निकल जाएंगे। एयरपोर्ट पर PM मोदी के स्वागत के लिए भारी भीड़ मौजूद थी। इस दौरान PM ने भारतीय मूल के लोगों से भी मुलाकात की और उनका अभिवादन स्वीकार किया।
‘मैं मोदी जी का फैन हूं‘
अमेरिका पहुंचने के बाद PM मोदी ने कई बड़ी हस्तियों से मुलाकात की। एयरपोर्ट से PM सीधा अपने होटल लोटे न्यूयॉर्क पैलेस पहुंचे, जहां उन्होंने टेस्ला के को-फाउंडर और ट्विटर के मालिक एलन मस्क से मुलाकात की। मुलाकात के बाद एलन मस्क ने कहा, “मैं मोदी जी का फैन हूं। वो वाकई में भारत की परवाह करते हैं और वो करना चाहते हैं जो देशहित में है। भारत में बिजनेस के लिए किसी भी दूसरे बड़े देश से ज्यादा स्कोप है।”
कई हस्तियों से की मुलाकात
एलन मस्क ने भारत में टेस्ला की फैक्ट्री को लेकर भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि साल के अंत तक फैक्ट्री की लोकेशन फाइनल हो जाएगी। उन्होंने कहा कि PM मोदी ने उन्हें भारत आने का न्योता दिया है। वह जल्द भारत आएंगे। इसके अलावा PM बौद्ध लेखक प्रोफेसर रॉबर्ट थुरमैन और निबंधकार-सांख्यिकीविद् प्रोफेसर नसीम निकोलस तालेब से मिले। इनके अलावा एस्ट्रोफिजिसिस्ट और लेखक नील डेग्रसे टायसन, नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री पॉल रोमर और निवेशक रे डेलियो ने भी PM से मुलाकात की।
लोगों ने PM के साथ खिंचवाई फोटो
होटल लोटे न्यूयॉर्क पैलेस पहुंचने पर भी PM का जोरदार स्वागत हुआ। यहां भारतीय मूल के लोगों की भीड़ उनके पहुंचने से पहले ही जुटी हुई थी। PM जैसे ही होटल पहुंचे तो कड़ी सुरक्षा के बीच उन्होंने लोगों से मुलाकात की। भारतीय कम्युनिटी के लोगों ने भारत माता की जय के नारों के साथ PM का स्वागत किया। इस दौरान लोगों ने PM के साथ फोटो भी खिंचवाई और उनका ऑटोग्राफ भी लिया।
ये भी पढे़ं: Uniform Civil Code पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की तीखी प्रतिक्रिया, UCC को बताया ‘अनावश्यक, अव्यहारिक और खतरनाक ‘
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।