PM Modi: लोक सभा की कुल 543 सीटों पर मतगणना का दौर जारी है। इसी बीच रुझानों में पीएम मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को बहुमत मिलता नजर आ रहा है। ताजा जानकारी के अनुसार NDA बहुमत के आंकड़े को पार कर 291 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।
लोक सभा चुनाव के लिए जारी मतगणना के बीच ही पीएम मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल से स्पष्ट किया है कि “एनडीए पर लगातार तीसरी बार विश्वास जताना भारत के इतिहास में एक अभूतपूर्व पल है।” इसके अलावा उन्होंने एनडीए के इस प्रदर्शन के लिए अपने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद दिया है। पीएम मोदी के साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने भी चुनाव के परिणाम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
PM Modi की प्रतिक्रिया
लोक सभा चुनाव 2024 के रुझानों को लेकर पीएम मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। पीएम मोदी ने स्पष्ट किया है कि “देश की जनता-जनार्दन ने एनडीए पर लगातार तीसरी बार अपना विश्वास जताया है। भारत के इतिहास में ये एक अभूतपूर्व पल है। मैं इस स्नेह और आशीर्वाद के लिए अपने परिवारजनों को नमन करता हूं।”
पीएम मोदी ने इसके अलावा सभी देशवासियों का जिक्र करते हुए कहा कि “मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए नई ऊर्जा, नई उमंग, नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ेंगे।” इसके साथ ही उन्होंने अपने सभी कार्यकर्ताओं का भी आभार व्यक्त किया है।
BJP के अन्य शीर्ष नेताओं का पक्ष
लोक सभा चुनाव 2024 के लिए चल रही मतगणना को लेकर भाजपा के अन्य शीर्ष नेताओं ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से स्पष्ट “यह भारत के जन-जन की विजय है। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी और एनडीए को मिले इस जनसमर्थन के लिए मोदी व समस्त वरिष्ठ नेताओं और निष्ठावान कोटिशः कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई।
भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी चुनावी रुझानों को लेकर स्पष्ट किया है कि “भाजपा को तीसरी बार मिली यह जीत कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का प्रतिफल है। इस जीत के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और देश के हर भू-भाग में मेहनत करने वाले सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई।”