PM Modi: पीएम मोदी आज रविवार 9 अप्रैल 2023 को ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ के 50 साल पूरे होने पर एक मेगा इवेंट के जरिए देश में बाघों की नई कुल संख्या के आंकड़ों को जारी कर दिए। इसके मुताबिक देश में पिछले आंकड़ों 2967 की तुलना में बाघों की संख्या में 200 बाघों की बढ़ोत्तरी के साथ 3167 हो गई है। इस मौके पर पीएम आज कर्नाटक के बांदीपुर और मुदुमलाई टाइगर रिजर्व की यात्रा का आनंद भी उठाया। इस बीच पीएम मोदी की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जिसमें वह काली टोपी,खाकी पैंट, प्रिंटेड छलावरण वाली टी-शर्ट के साथ काले जूते पहने हुए हैं। वे एक हाथ में एडवेंचर गॉलेट स्लीवलैस जैकेट लिए नजर आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक आज पीएम मोदी इसी अंदाज में टाइगर रिजर्व का आनंद उठाएंगे।
With the majestic elephants at the Mudumalai Tiger Reserve. pic.twitter.com/ctIoyuQYvd
— Narendra Modi (@narendramodi) April 9, 2023
जानें क्या है पूरा पीएम का कार्यक्रम
बता दें पीएम मोदी आज रविवार को सबसे पहले तमिलनाडु सीमा से सटे कर्नाटक के चामराजनगर जिले के बांदीपुर टाइगर रिजर्व पहुंचे । जहां बाघ संरक्षण में लगी टीम और उनके वालंटियरों के साथ मुलाकात की। इसके साथ ही पीएम मुदुमलाई टाइगर रिजर्व में थेप्पाकडू हाथी शिविर भी देखेंगे। जहां के महावतों के साथ उनका हाल-चाल लेकर शिविर की जानकारी लेंगे। इसके बाद बाघ संरक्षण को लेकर सरकार के क्या लक्ष्य हैं उससे रिजर्व के अधिकारियों के सामने रखेंगे। इसी कार्यक्रम में इंटरनेशनल बिग कैट्स एलायंस (IBCA) को लॉंच करेंगे। IBSA में ऐसे देश शामिल हैं जिसमें बिग कैट्स प्रजाति के 7 जानवर बाघ, शेर,तेंदुआ, हिम तेंदुआ,चीता,जगुआर तथा पूमा पाए जाते हैं। जो इन जानवरों का संरक्षण तथा सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi greets the crowd gathered to welcome him in Mudumalai pic.twitter.com/vsSn3mOeQv
— ANI (@ANI) April 9, 2023
अमृतकाल में केंद्र सरकार का विजन रखेंगे
पीएम मोदी मैसूर में टाइगर प्रोजेक्ट के 50 साल पूरे होने के एक मेगा इवेंट के जरिए अमृतकाल के दौरान केंद्र सरकार के विजन को प्रस्तुत किया गया है। आज पीएम मोदी की मौजूदगी में टाइगर रिजर्व प्रवंधन की 5वीं सारांश रिपोर्ट जारी कर दी गई। इसी अखिल भारतीय बाघ अनुमान के 5 वें चरण की एक रिपोर्ट में आज ये खुलासा किया गया कि देश में बाघों की नई आधिकारिक संख्या साल 2022-23 के तहत 3167 हो चुकी है। जो पिछली गणना की तुलना एक शानदार उपलब्धि है। इसके लिए पीएम मोदी ने प्रकृति और जैव संरक्षण से जुड़े सभी टीमों को बधाई दी। आज प्रोजेक्ट टाइगर के 50 वीं सालगिरह पर एक स्मारक सिक्के को भी जारी किया जाएगा।
इसे भी पढ़ेंःICICI-Videocon Fraud Case: कोचर दंपती पर कसा सीबीआई का शिकंजा, आरोप पत्र किया दाखिल