Saturday, November 23, 2024
Homeदेश & राज्यIndependence Day 2023 पर PM मोदी करेंगे राष्ट्र को संबोधित, नुर्से, शिक्षक...

Independence Day 2023 पर PM मोदी करेंगे राष्ट्र को संबोधित, नुर्से, शिक्षक और मछुआरें बनेंगे स्पेशल गेस्ट

Date:

Related stories

Independence Day 2023: हर साल 15 अगस्त के दिन भारत में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। इस दिन भारत को अंग्रेजों से आजादी मिली थी। इसी उपलक्ष्य में हर साल इसे स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते हैं। इंडिपेंडेंस डे के मौके पर कई जगहों पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में आपको बता दें कि, हर साल 15 अगस्त को लाल किले में प्रधानमंत्री तिरंगा फैराते हैं। इसी के साथ इस साल लाल किले की प्राचीर से स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित करेंगे।

नुर्से, शिक्षक और मछुआरें बने स्पेशल गेस्ट

ऐसे में इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोग वहां पहुंचेंगे। साथ ही ऐसा बताया जा रहा है कि, इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीएम मोदी ने विशेष अतिथियों को बुलाया है। इसमें लगभग 1800 लोगों को आमंत्रित किया गया है। प्रधानमंत्री द्वारा अतिथियों की लिस्ट में इस साल 50 नर्से और उनके परिवार के लोगों को शामिल किया गया है। इस स्वतंत्रता दिवस पर सरकार का ये मकसद है कि, वह हर वर्ग के लोगों को इस कार्यक्रम मे शामिल करना चाहते हैं। इसी कड़ी में आपको बता दे कि, नर्स के अलावा इस कार्यक्रम में विशेष अतिथियों के रूप में गांव के सरपंच, शिक्षक के साथ मछुआरों को भी बुलाया गया है।

नर्सों के महत्व के बारे में जागरूक हो रहे लोग

ऐसे में दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल की वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी का कहना है कि, यह अच्छा है कि नर्सिंग पेशे को सम्मान दिया जा रहा है। कोविड के बाद लोग अस्पताल को चलाने में नर्सों के महत्व के बारे में अधिक जागरूक हो गए हैं। उनके परिवार के साथ समारोह में भाग ले। वही हिंदूराव अस्पताल में सहायक नर्सिंग अधीक्षक विरमती को पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम में शामिल करने के लिए आमंत्रण पत्र भेजा है। इस पर उन्होंने कहा कि, महामारी एक कठिन दौर था। हमने अपने प्रयासों से इसे आसान बनाया। कभी कभी अपने परिवार की जरूरत को त्यागने की भी नौबत आई। मुझे खुशी है कि सरकार हमें इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में आमंत्रित कर के हमारे प्रयासों को सम्मान दे रही है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Sharma
Anjali Sharmahttps://dnpindiahindi.in
अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Latest stories